![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
जागृति विकास मंच गोंदिया व दामिनी संगठन गोंदिया जिला द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र शासन को ज्ञापन दिया गया .जिसमें अप्रैल 2023 व अप्रैल 2024 में महावितरण कंपनी द्वारा बिजली दरों को कई गुना बढ़ा दिया गया है जो की देखा जाए तो पूरे देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक बिजली दर दर्शाता है इसके अलावा अलग-अलग टैक्स जैसे स्थिर आकर ,वहन आकर, ईंधन समायोजन आकर, विच शुल्क, बिक्री कर ,ब्याज, इस प्रकार के कर लगाकर आम जनता से वसूली की जा रही है एक आम नागरिक के लिए इलेक्ट्रिक बिल बहुत बड़ी समस्या बन गई है उसे जितना आजीविका चलाने व परिवार का पोषण करने में जितने रुपए नहीं लगते उससे ज्यादा इलेक्ट्रिक बिलों को भुगतान करने में लग रहे हैं इसका मुख्य कारण बिजली की बढ़ाई गई दरे है . इस माह जून का बिल 4000,8000 ,12 000 हजार के मध्यमवर्गीय परिवार के आए हैं जो की पहले 1000 से 2000 के बीच बिल आते थे महाराष्ट्र के अलावा आसपास के राज्यों में बिजली की दरे बहुत कम है हमारे महाराष्ट्र राज्य में बिजली का सबसे अधिक उत्पादन होता है और यह बिजली अन्य राज्यों को दी जाती है जो के दूसरे राज्यों में यहां से बनी हुई बिजली कम रेट में दी जाती है और महाराष्ट्र में यही बिजली चौगुना रेट में दी जाती है पिछले दो वर्षों से देखा जा रहा है अप्रैल माह में बिजली की दर बढ़ा दी जाती है और गर्मियों के चार माह बील के माध्यम से अच्छी वसूली की जा रही है हमारी यह मांग है कि यह दरे अन्य राज्यों के दरो के समान कम होनी चाहिए यह मांग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी को संस्था द्वारा की गई है जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से निवेदन देते हुए जागृति विकास मंच के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा ,सूरज अशोक नशीन, छैल बिहारी अग्रवाल ,आबिद शेख दामिनी संगठन के प्रमुख सयोंजक रामपुरोहित जिला अध्यक्ष मैथिली राम पुरोहित ,लक्ष्मी कनौजिया ,पूनम शर्मा ,मेघा गुप्ता ,चांदनी शर्मा पूजा ताई जायसवाल ,ममता कनौजिया ,रक्षा चचाने उपस्थित थे