![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
जागृति विकास मंच गोंदिया जनवरी 2024 के शुरुआत में जागृति विकास मंच की ओर से राज्य सरकार को जिला अधिकारी महोदय तथा गोंदिया के विधायक विनोद जी अग्रवाल के माध्यम से निवेदन किया गया था !मध्यप्रदेश राज्य तथा छत्तीसगढ़ राज्य में ज़रूरतमद महिलाओं के लिए राज्य सरकार की और से लाड़ली बहना योजना जारी की गई है।ऐसी योजना महाराष्ट्र राज्य में भी लागू की जाए!जिससे जरूत मंद महिलाओं को सशक्त बनाने तथा महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाने व स्वयं की जरूरत की पूर्ति करने के लिए महिलाओं को ₹1500 प्रति माह राज्य सरकार की ओर से मिले!जिसकी वजह से इस राशि से उन्हें अपना जीवन सक्षम करने में मदद मिलेगी जिससे हमारी महाराष्ट्र की महिलाएं भी अपना आदर्श व खुशहाली जीवन जी सकेगी!ऐसी मांग जागृति विकास मंच की ओर से की गई थी!मांग पूरी होने पर हम राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं !तथा गोंदिया के विधायक विनोद जी अग्रवाल का भी आभार व्यक्त करते हैं!जागृति विकास मंच गोंदिया महिला अध्यक्ष दिव्या भगत- पारधी, मुख्य अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा, सचिव सूरज अशोक नशीने, सविता बेदरकर ,आबिद शेख, प्रफुल्ल जैसवाल, निलेश मोहने सुमित पांडे, प्रतीक रामटेकर !