![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ नागपुर प्रतिनिधि
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन नागपूर महाराष्ट्र की औरसे आमदार निवास नागपूर मे आयोजित पत्रकार महाअधिवेशन मे विविध क्षेत्रों मे सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवी, रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भंडारा. इन्होंने कोरोना काल मे उत्कृष्ट सेवाकार्य करने हेतु इन्हे शिरोमणि -2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथही सम्मान स्वरूप प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह् व पुष्प देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, महाराष्ट्र के अध्यक्ष निशांत भाई, मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष रियाज़ शेख, कोसाध्यक्ष गणेश सोलंकी, विलास केजरकर, समीर नवाज़, राज गोस्वामी, चंकी तिवारी, विनोद पाँचाड, क्रांति महाजन, शुभांगी कामले, चाँदनी पाठक, यशवंत कुर्वे आदी के साथ ही महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा ई. राज्यों से आये हुए विशेष अतिथियों ने इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर इसकी शोभा बढ़ायी.
शिरोमणि -2024 पुरस्कार से सम्मानित प्रितमकुमार राजाभोज को डॉ. अशोक ब्राह्मणकर, डॉ. चंद्रमोहन गुप्ता, डॉ. नितिन तुरस्कर, ललित थानथराते, हेमंत चंदावस्कर, डॉ. जयंत गिरहेपुंजे, राजू खवस्कर साहित्यिक, शुभम भेदे, श्रीकांत लांजेवार, गगन मोहबे आदि ने उज्ज्वल भविष्य तथा उत्तम आरोग्य के लिए शुभकामनाएं दी…