![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़ भोपाल/ प्रतिनिधि
कोलार रोड स्थित एलएनसीटी विश्वविद्यालय के सभागार में अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा के स्थापना दिवस पर 03 अगस्त, शनिवार को दोपहर दो बजे से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे ने बताया कि विचार गोष्ठी में देश विभिन्न राज्यों में सक्रिय कलचुरि समाज के क्षेत्रीय संगठनों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पहले आयोजन समिति के सदस्य विभिन्न प्रदेशों से आने वाले प्रतिनिधियों को लेने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां प्रतिनिधियों का स्वागत फूल, मालाओं से किया जायेगा।
विचार गोष्ठी दोपहर 2 बजे से एलएनसीटी विवि सभागार, कोलार रोड भोपाल में होगी। 04 अगस्त, रविवार को होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कलचुरि समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक एडवोकेट एमएल राय ने बताया कि 04 अगस्त 2024 को सुबह के प्रथम सत्र में अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा की नवगठित कार्यकारिणी कीघोषणा व शपथ ग्रहण समारोह होगा। तत्पश्चात पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाकलचुरि समाज के विवाह योग्य युवक युवती मंच से अपना परिचय देंगे। परिचय सम्मेलन की शुरुआत में मुख्य अतिथियों द्वारा स्मारिका “सहस्त्रदीप” का लोकार्पण किया जायेगा। इस स्मारिक में 450 से अधिक बायोडाटा को प्रकाशित किया गया है। सभागार में महिलाओंकी गई है। इसके साथ ही महासभा ने कार्यक्रम संचालन के लिए भोजन, मंच व्यावस्था, स्वागत सत्कार, युवक-युवती पंजीयन, परिचय, परिवहन, पार्किंग, आवास व्यावस्था, कुंडली मिलान, सहस्त्रदीप स्मारिका विक्रय इत्यादि सहित समाजजनों से सामंजस बिठाने व आदिव्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई है।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन 04 अगस्त, रविवार को 10:30 बजे से एलएनसीटी विवि सभागार, कोलार रोड भोपाल में होगा। सभी प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता ने भोपाल 02,03 अगस्त को पहुंचने की स्वीकृति प्रदान की गई है। रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग प्रदेश के लिए समिति भी तैनात रहेगी। संगठन के सलाहकार शंकरलाल राय ने बताया कि महासभा यह प्रयास करेगी कि देश में समाज को एक नाम, एक लोगो, एक ध्वज माध्यम से पहचान मिले। श्री राय ने यह भी बताया कि समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, मृत्यु भोज सहित अनेक प्रथाओं से मुक्ति पाने समामाजिक बंधुओं को कैसे जागरुक किया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए क्या कार्य किए जाए जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जायेगी। आयोजन समिति ने समस्त समाजजनों से अपील की है कि 3 अगस्त को होने वाली बैठक (विचार गोष्ठी) में केवल विभिन्न राज्यों के आमंत्रित सक्रिय सदस्य ही शामिल हों, जिससे बैठक में सार्थक चचर्चा हो सके। उक्त जानकारी सुधाकर राऊत प्रचार प्रसार समिति ने दी।