![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया :- गोंदिया शहर स्थित गडडाटोली में “प्रभु श्री सत्य सांई बाबा” आश्रम परिसर में, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने 10 लाख रू. की निधी शासन की वैशिष्टपुर्ण कार्य योजना अंतर्गत राज्य शासन से मंजुर करायी थी । निर्माणकार्य का शिलान्यास आज (ता.11) को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते, पुर्व नप सभापती जनकराज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, सत्य सांई सेवा संघटना जिलाध्यक्ष सुशिल अग्रवाल ने कहा कि, श्री सत्यसांई बाबा परोपकारी व्यक्ति थे और उन्हें शिरडी के सांई बाबा के पुर्नजन्म के रूप में जाना जाता है । उनके द्वारा स्थापित श्री सांई सेट्रल ट्रस्ट समाज की आध्यात्मिक उन्नती के लिये सेवारत है । क्षेत्र के पुर्व विधायक गोपालदासजी अग्रवाल के नेतृत्व में हम सभी गोंदिया जिले के गांव-गांव में चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे है । इस अवसर पर सुशिल अग्रवाल ने बताया कि, इसके पुर्व भी वर्ष 28 अगस्त 2016 में तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से आश्रम परिसर में 10 लाख रू. की निधी से सभागृह का निर्माण कार्य किया गया और हर्ष का विषय है कि, आश्रम से जुड रहे सदस्यों की बैठक व्यवस्था के लिये उन्होंने पुन: 10 लाख रू. की निधी मंजुर करायी, जिसका आज शिलान्यास संपन्न हुआ
इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, श्री सत्य सांई बाबा के आशिर्वाद से उनके साथ-साथ दुनिया के लाखों लोग कृतज्ञ हुए है, उनके आश्रम के परिसर में आशिर्वाद रूपी दिव्य शांती की अनुभुती होती है और इस परिसर के विकास के लिए उनके आशिर्वाद से प्राप्त शक्ती-अधिकार से हम उनके इस महान आध्यात्मिक यज्ञ में आहुती दे सके है, ये हमारे लिये सौभाग्य की बात है । श्री सत्यसांई बाबा के वर्षों बाद भी आज उनके ट्रस्ट द्वारा देश के कौने-कौने में नि:शुल्क चिकित्सा, शिक्षण और लोकहित कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है । श्री सत्य सांई बाबा के दुनिया के 137 देशों में करोडो अनुयायी है, जिससे वे एक वैश्विक, आध्यात्मिक क्रांती के रूप में देखे जाते है, उनके आश्रम में जो भी नागरीक पहुँचते है वे आध्यात्म की ओर अग्रसर होते है
प्रमुख रूप से पुर्व नप सभापती जनकराज गुप्ता, पुर्व नप सभापती सचिन शेंडे, शासकीय संजय गांधी निराधार समिती अध्यक्ष अशोक चौधरी, पुर्व पार्षद रत्नमाला ऋषिकांत साहु, जिलाध्यक्ष सत्य सांई सेवा संघटना सुशिल अग्रवाल, अध्यक्ष सांई समिती गोंदिया मल्लीका अर्जुन, गोंदिया सांई मंदिर प्रमुख गोंविदराव कौना, पुर्व नप सदस्य व्यंकट पाथरू, सामाजिक कार्यकर्ता दिपचंद तुरकर, भजन प्रमुख मलेश पंढरी, सांई समिती मंदिर प्रमुख मदन गोपाल, सामाजिक कार्यकर्ता रवि रामटेककर, लक्ष्मी (बबली) चौधरी, श्री आनंद मुर्ती, जिम्मी गुप्ता, व समिती के सदस्यगण प्रमुखता से उपस्थित थे