इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया:- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम कामठा स्थित मस्जिद-ईदगाह परिसर में मैदान गट्टुकरण- सौंदर्यीकरण विकास कार्य हेतु, राज्य की अल्प संख्यक विकास योजना अंतर्गत 10 लाख रूपये की निधी मंजुर कराई । निर्माण कार्य का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, जिप सदस्य रितेश मलघाम, गोंदिया तालुका अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मिर्झा जमील बेग, पस सदस्य कलाबाई भेंडारकर, सरपंच रेखाबाई जगणे, अध्यक्ष शिवशंकर भातगिरणी टिकारामभाऊ भाजीपाले, उपसरपंच सावलरामभाऊ महारवाडे, पुर्व जिप सदस्य विजय लोणारे, दिनेश अग्रवाल, मस्जिद सदर रफीकभाई शेख सहित मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए गोंदिया तालुका अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मिर्झा जमीलबेग ने मस्जिद परिसर के विकास हेतु 10 लाख रूपये की निधी उपलब्ध कराने के लिये पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के हरदिल अजीज नेता है और निश्चित रूप से मुस्लिम समुदाय को हमेशा साथ लेकर चलने की उनकी भुमिका रहती है । आज विधायक न रहते हुए भी उन्होंने कामठा सहित गोंदिया ग्रामीण एवंम शहर के तमाम अल्प संख्यक समाज की इबादतगाहों के विकास हेतु शासन से निधी उपलब्ध करायी, जो निश्चित रूप से समाज के प्रती उनके आदर और प्रेम का प्रतीक है । जीतना प्रेम वे अल्प संख्यक समाज से रखते है, उतना ही प्रेम और विश्वास अल्प संख्यक समुदाय का गोपालदास अग्रवाल के साथ है । पिछले विधानसभा चुनाव में बहकावे में आकर समाज ने गलत व्यक्ती को मतदान कर दिया, लेकिन आनेवाले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से अल्प संख्यक समुदाय पुन: इस गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास को पुन: पटरी पर लाने के लिये गोपालदासजी अग्रवाल के साथ खडा रहेंगा
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, क्षेत्र का मुस्लिम समुदाय आर्थिक रूप से पिछडा होने के बावजुद मेहनतकश और ईमानदार समुदाये है । देश में कैसी भी कौमी परिस्थितीया बने, लेकिन हमने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को हिन्दू-मुस्लिम की कौमी एकता के प्रतीक के रूप में विकसित किया है, जहां ईद और दिपावली का जश्न सभी समुदाये एक साथ मिलकर बनाते है । पिछले विधानसभा चुनाव में बहकावे में आकर नागरीकों ने आशिर्वाद में कुछ कमी कर दी, लेकिन आज 5 साल के बाद मतदाताओं का इन 5 सालों में गोंदिया के विकास की समीक्षा कर पुन: मतदान करने का अवसर अक्टुंबर माह में आ रहा है । गत 5 वर्षों में गोंदिया में केवल पहले से बने सिमेंट रोड पर नये सिमेंट रोड और गट्टुकरण की बोगस ठेकेदारी के साथ-साथ हर स्ट्रीट लाईट पर चाबी आमदार की फोटो लगा देना ही विकास माने जाने लगा है । क्षेत्र में अनावश्यक सिमेंट रोड पर सिमेंट रोड बनाने के दुष्परिणाम जगह-जगह जलभराव के रूप में दिखाई देने लगे है । विधानसभा चुनाव में 5 साल पहले दिये मतदान से इस गोंदिया शहर को अनावश्यक पाईप लाईन से तोडी गई सडके, हर स्तर पर भ्रष्ट्राचार और अराजकता के शिवाये क्या हासिल हुआ, विधानसभा चुनाव में मतदान के पुर्व हमें इसका गंभीरता से आकलन करने की आवश्यकता है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुन्नाभाऊ खरकाटे, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, अजय बर्वे, अजयसिंग चंदेल, अख्तार सिराजभाई, बुधराम जगने, छुन्नुभाऊ खरकाटे, श्री गोखले, गुलशन कुंभरे, जयंत गोपालबाबा खरकाटे, लिकेश पाथोडे, मनोहर मेंढे, पारस लोणारे, प्रकाश सेवतकर, रफीकभाई, रोमन श्रीवास्तव, सौलंकीजी, मणीरामजी पाटील, मोनुभाऊ खरकाटे, परमेश्वरजी पारधी, सर्वश्री ग्राप सदस्य गंगाबाई तांडेकर, विद्याताई वाघाडे, चंद्रकलाबाई ब्राम्हणकर, प्रियंका चंदेल, दुर्गेश्वरी माहुले, मोहिनी आसोले, मंजुर सिंहमारे, सुभाष गायधने, विलाश लिल्हारे, संतोष बिसेन, उमेन्द्र गजभिये, रमेश बुरले, जनाब तौफीकभाई, जनाब राजाभाई, जनाब रहमानभाई, जनाब अख्तरभाई, जनाब अखरमभाई, जनाब शरीफभाई, जनाब जमीरभाई, जनाब सब्बीरभाई, जनाब हारूनभाई, जनाब नौसादभाई, जनाब रसीदखान, जनाब अत्तुखान, जनाब ईशाकभाई, जनाब अमीदभाई कुरैशी, जनाब साहिद रिजवी, जनाब फिरोज खान, जनाब युसुप शेख व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे