![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश कुथे और उनके छोटे भाई राजकुमार कुथे ने हाल ही में सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मुंबई में शिवसेना पक्षप्रमुख मा.उद्धवसाहेब ठाकरे के उपस्थिती में शिवबंधन बांधकर शिवसेना में घरवापसी कर ली है. उनके स्वागत हेतु जिला प्रमुख पंकज एस यादव के निर्देशानुसार शिवसेना जिला कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. साथ ही आगामी विधानसभा के चुनाव को लेकर विचार विमर्श करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमे पूर्व विधायक रमेश कुथे और उनके छोटे भाई राजकुमार कुथे और अन्य कार्यकर्ताओ का स्वागत किया गया.
संपूर्ण महाराष्ट्र में आगामी ३ महीने के भीतर विधानसभा चुनाव संपन्न होने जा रहे है जिसमे महाविकास आघाडी की ओर से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गट को टिकट जाने के पूरी स्थिती नजर आने के वजह से शिवसेना के सभी कार्यकर्त्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारीयों में जुटे है. चुनाव में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनहित के लिए शिवसेना के उम्मीदवार को गोंदिया जिले में सहयोग कर गद्दारों को और जनविद्रोही सरकार को सत्ता से बाहर निकालने के लिए कार्य करना है और बूथ को मजबूत कर सभी कार्यकारिणी को लेकर विभिन्न विषयों पर बैठक में चर्चा संपन्न हुई.
इस अवसर पर जिला प्रमुख पंकज एस यादव, सुनील लांजेवार, तेजराम मोरघडे उपजिला प्रमुख, राजेश कनोजिया, चुनेश पटले, हरीश तुलसकर, अनिल मेश्राम, अशोक अरखेल, संजू शमशेरे, प्रवीन धामडे, जुबेर खान, सौ.ललिता पंकज यादव, सौ.रुपालीताई रौटकर, इत्यादि उपस्थित थे.