![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
सांसद श्री प्रफुल पटेलजी के प्रयासों से मंजूर गोंदिया शहर के वॉर्ड क्रमांक 21 में रविदास चौक संजय नगर, शितला माता मंदिर के पास सभागृह का भूमिपूजन पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ l श्री राजेंद्र जैन ने कहा गोंदिया शहर अनेक समस्याओं ग्रस्त हैं l शहर में साफ सफाई, बढती अस्वच्छता, रस्ते, नाली व पायाभूत सुविधांओं अभाव हैं l श्री प्रफुल पटेल जी कें माध्यम से सभी समस्याओं निराकरण कर शहर के विकास के लिये हम कटिबध्द हैं
इस अवसर पर सर्वश्री राजेन्द्र जैन, नानू मुदलियार, मोतीलाल कुरील, राजेश कुरील, किषोर कुरील, सुरेश कुरील, मनोज कुरील, संजू शंखवार, गौरव कुरील, सोनु कुरील, विक्की शंखवार, पिंटू कुरील, रीतू शंखवार, राहुल कार्तिक, मुन्ना जैतवार, अकरम खान, यशवंत बड़गे, राजू भावे, राजेश भालाधरे, रितिक मराठे, सतीश खरे, राजेश तांडेकर, शेखर मेश्राम, बंडू बागड़े, बबलू कावड़े, नौशाद शेख, पांडु मानकर, गोलू मानकर व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिकगण उपस्थित थे.