![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के राजनांदगांव कल्पना रेलखंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉक का कार्य किया जाने से करीब 16 पैसेंजर यात्री गाड़ी एवं 56 एक्सप्रेस रेल गाड़िया रद्द कर दी गई है ।रक्षाबंधन जैसे मुख्य त्योहारों के समय रेलवे द्वारा इतनी बड़ी संख्या में गाड़ी रद्द करना यात्रियों के बड़े परेशानी का कारण बन गया है।पिछले 3 वर्षों से राखी जैसे मुख्य त्योहार जिसमें यात्रियों का आना-जाना एक शहर से दूसरे शहर में हमेशा के मुक़ाबले बढ़ जाता है!मुख्यता इसी समय गाड़ियों का इतने बड़े प्रमाण में रद्द किया जाना चिंता का विषय हैजिससे यात्रियों को यात्रा करने व त्यौहारों पर अपने घर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!और कोई विकल्प न रहने पर प्राइवेट गाड़ियां या टैक्सी का महंगा सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है!आम यात्री वह मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यात्रा के लिए यह खर्च करना असहनीय है यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे सलाहकार समिति तथा जागृति विकास मंच गोंदिया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से विनती करती है कि भविष्य में इन सभी त्योहारों को देखकर इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों रद्द न किया जाए!जिससे यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सके व रेलवे का लाभ ले सके तथा यात्रिओको हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा बंद की गई गोंदिया से रायपुर 08724 सुबह 7:00 बजे गोंदिया से जानेवाली गाड़ी पिछले एक वर्ष से बंद की गई है।उसे तत्काल पुन शुरू किया जाए, यह गाड़ी आम यात्रियों के लिए रायपुर जाने के लिए सुबह के समय बहुत सुविधाजनक है और यात्रियों द्वारा पिछले वर्ष से इसे शुरू की जाने की मांग कि गई तथा चर्चा की गई। गोंदिया स्टेशन उप प्रबंधक मृत्युंजय राय को ज्ञापन देते हुए दिव्या भगत -पारधी, सूरज नशीने, पंडित सुरेंद्र शर्मा, भेरूमल गोपालानी , प्रफुल्ल जैसवाल , आबिद शेख ,राजू बिसेन ,चंद्र प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे