![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया: शुभ अवसर पर गोंदिया शहर में, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते कटंगी स्थित सुभाष चौक, मरारटोली टी पाईंट चौक, जयस्तंभ चौक, मारवाडी स्कुल, राजस्थान कन्या विद्यालय, फुलचुरनाका चौक, जयस्तंभ चौक वाहतुक पोलिस थाने के सामने, साकेत पब्लिक स्कुल, छोटा गौरीगनर, श्रीराम चौक सर्कस ग्राऊंड, मदिना मस्जिद चौक गौतम नगर, बसंतनगर, गड्डाटोली, रामनगर बाजार चौक एवंम गेडाम पेन्टर चौक में ध्वजारोहण संपन्न हुआ ।
इस शुभ अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने स्वतंत्रता आंदोलन के वीर सपुतों को अपनी श्रध्दांजली-आंदरांजली अर्पित करते हुए कहा कि, भारत को आजाद कराने में इस देश के लाखों वीर सपुतों ने अपने जान का बलिदान दिया, वहीं लाखों ने अपने जीवन का स्वर्णिम काल अंग्रेजों की जेल में गुजारने के बाद भी देश के आजादी आंदोलन को जीवंत रखा उन सभी वीर सपुतों के प्रती आज के इस अवसर पर हम कृतज्ञता व्यक्त करते है ।
उन्होंने आगे कहा कि, भारत केवल देश या एक जमीन का तुकडा भर नही है , इसे हिन्दुस्तानीयों ने माँ का दर्जा दिया है । भारत माँ की रक्षा और हर भारतीय का आर्थिक, सामाजिक विकास हम सभी की प्राथमिकता है । भारत कृषि प्रधान देश है और देश के 70 % आबादी आज भी खेती से जुडी है, इसीलिए देश के आर्थिक, सामाजिक विकास के लिये एक ओर जहां खेती को प्रोत्साहन देना आवश्यक है, वहीं युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण देकर हम देश के भविष्य को ओर बेहतर बनाना चाहते है । इसीलिये हमने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में जहां रजेगावं-काटी, तेढवा-शिवनी उपसा सिंचन योजनाओं का निर्माण कराकर हर खेत तक पानी पहुँचाने का काम किया, वहीं शासकीय मेडीकल, पॉलीटेक्नीक, ANM-GNM नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कराकर युवाओं को न्युनतम खर्च में रोजगारोमुख शिक्षण देने की शुरूवात इस गोंदिया जिले में की । भविष्य में नागरीकों का आशिर्वाद और समर्थन से निश्चित रूप से हम गोंदिया में शासकीय इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर कॉलेज शुरू कर युवाओं के भविष्य को सवारने का काम करेंगे, जो सही मायनों में अज्ञानता-गरीबी से देश की आजादी होंगी
उन्होंने आगे कहा की, विकास की इस रफतार में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को भी आगे रखने का हर संभव प्रयत्न हमने किया है । आज जयस्तंभ चौक पर खडे होकर हम गोंदिया शहर के नये बदले स्वरुप को देख रहे है । नया भव्य उडानपुल और प्रशासकीय भवन, नवीन न्यायालय परीसर तथा पोलीस कर्मियों के लिये १६५ सदनिकाओं का निर्माण इस विकास के प्रतिक है, वहीं शहर का पुर्वी बायपास मार्ग, पुराने उडानपुल के तोडे जाने और बाजे-गाजे से कुछ लोगों द्वारा भुमिपुजन के बावजुद नवनिर्माण नहीं होने के बाद भी आज हमारे नवीन उडानपुल और बायपास मार्ग से यातायात सुचारू रूप से सुगम बना हुआ है । छात्रों को अंग्रेजी शिक्षण मिले इस हेतु मुर्री में पहली से १० वीं तक भव्य कॉन्वेंट स्कुल व वस्तीगृह स्थापित करा दिया, लेकिन यह देखकर बहुत खेद होता है कि आज विधानसभा चुनाव के बाद गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास को पुन: भ्रष्टाचार और लाचारी की जंग लगने लगी है । विगत पांच वर्षों में कोई भी सकारात्मक विकास कार्य नहीं हुए । शासकीय धान खरेदी संस्था के संचालक आमदार की सरपरसती में किसानों का धान लेकर गायब हो रहे और किसानों को अपने ही धान के भुगतान के लिये आंदोलन करना पड रहा है । हमने हमेशा अच्छी नियत से काम किया और यहीं हमारी देश के सच्चे और अच्छे नागरीक के प्रती जिम्मेदारी है, जिसका हमेशा निर्वाह करते रहेंगे ।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, पुर्व पं.स.सभापती प्रकाश रहमतकर, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, मिथुनभाऊ शेखर पटेल, पुर्व न.प.उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्षद भावनाताई कदम, गोंदिया शहर भाजपा अध्यक्ष सुनिल केलनका, गोल्डी गांवडे, अमित झा, जिला भाजपा महामंत्री दिपक कदम, जयंत शुक्ला, योगराज रहांगडाले, जिला मजुर संघ अध्यक्ष सचिन (बंटी) मिश्रा, अजय गौर, मनोज पटनायक, राजेश चौरसिया, पुर्व पार्षद व्यंकट पाथरु, सिताराम अग्रवाल, श्यामका सर, मारवाडी युवक मंडल के पुर्व अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, पुर्व न.प.सभापती एवंम पार्षद दिलीप गोपलानी, राहुल लोहाणा, सुध्दोन सहारे, कुणालभाऊ बिसेन (कुडवा), राजकुमारजी नोतानी, पुर्व पार्षद गुड्डु कारडा, नरेन्द्रजी चांदवानी, मनोहरजी आसवानी, महेशजी आहुजा नानकरामजी अनवानी, प्रकाश चिमनानी, हरीरामजी आसवानी, विनोद (गुड्डु) चांदवानी, पलास लालवानी, अरुण कावडे, मनोज चांदवानी, ग्राम फुलचुरपेठ के सरपंच कोमल धोटे, अुपर्व अग्रवाल, उमेश शुक्ला, प्रदिप शुक्ला, सचिन अवस्थी, रोमन श्रीवास्तव, प्रदिप द्विवेदी, अमर मिश्रा, मेहबुब अली, खलीलभाई पठान, अनिल सहारे, अशोकजी श्रीवास्तव, अशोकजी जयसिंघानी, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संदिप रहांगडाले, सुमित महावत, चुन्नी इसरका, कमल पुरोहित, व्यापारी आघाडी उपाध्यक्ष महेश सोनछात्रा, मनिष पोपट, ऋतुराज मिश्रा, संदिप श्रीवास्तव, पारस पुरोहित, कृउबास सभापती चुन्नीभाऊ बेन्द्र, संचालक अरुणकुमार दुबे, अमरचंद अग्रवाल, असित अग्रवाल, पार्षद शकील मन्सुरी, पार्षद दिनेश दादरीवाल, क्रांती जायसवाल, निर्मला मिश्रा, भागवत मेश्राम, पराग अग्रवाल, सुनिल तिवारी, शिलु राकेश ठाकुर, श्वेता मन्टु पुरोहित, दिपीका देवा रुसे, सौ.मौसमी चेतन सोनछात्रा, विवेक मिश्रा, मैथुला बिसेन, अप्साना पठान, सौ.एड.हेमतला फतेह, सौ.रत्नमाला साह, सौ.वर्षा खरोले, पार्षद सौ.मेश्राम, पार्षद सौ.देशमुख, पार्षद भरतभाऊ क्षत्रिय, उमंगभाऊ साहु, राजाभाऊ कदम, बाबाभाऊ बिसेन, चंद्रभानभाऊ तरोणे, धर्मेन्द्रभाऊ डोहरे, संजयभाऊ मुरकुटे, मुकेशभाऊ चन्ने, ऋषीकांत साहु, सुरेश चंदनकर, रिंकु आसवानी, बबली ठाकुर, पंकजभाऊ सोनवाने, जलीलभाई पठान, कमल छापरिया, राजु लिमये, गोंदिया पंचायत समिती पुर्व सभापती माधुरी हरिणखेडे, पुर्व प.स.सभापती स्नेहा गौतम, जि.प.सदस्य छायाताई दसरक, पुर्व पं.स.सदस्य योगराज उपराडे, पुर्व जि.प.सदस्य अर्जुन नागपुरे, नरेन्द्र बिसेन, लोकेश रहांगडाले, अजित गांधी, कृष्णकुमार (मुन्ना) लिल्हारे, अमर रंगारी, अंकित जैन मन्टु पुरोहित, मुकेश नायक, मेहबूब अली, राकेश शर्मा, ग्राम फुलचुरटोला पुर्व सरपंच अशोक लिचडे, अशोक इटानकर, गुरुबचनसिंह बग्गा, राजकुमार खंडेलवाल, हर्षद चुटे, रवि रामटेककर, नरेन्द्र बिसेन, बाबुराव मेश्राम, मयुर मेश्राम, विकास बंसल, दिनेश गौतम, दादु ठाकरे, कृष्णा बावणे, सुशील ठवरे, राजेश दोनोडे, सुनिल सहारे, तेजसिंह बिसेन, लक्ष्मी निर्विकार, संजय शेंडे, श्याम कावळे, ग्राम फुलचुरपेठ के पुर्व सरपंच जीवन बन्सोड, राजा बैस, आनंद राहुलकर, नागेश दुबे, कदीर शेख, विकास बंसल, विणा पारधी, पुरण पाथोडे, सुमित महावत, रोहन रंगारी, हिमांशु सोनकुसरे, दिनक मालगुजार, दिपक (विकु) अग्रवाल, मितेश अग्रवाल (खंबु), बल्ला बिरीया, सौरभ शर्मा, कृष्णकुमार मिश्रा, जग्गु वासनिक, यशपाल डोंगरे, आनंद अग्रवाल (काका), राजेश धुवारे, प्रमोद सहारे, हुकुमचंद बिरीया, गोलु धमगाये, शिवकुमार अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, कृष्णमोहन मिश्रा, हरजीतसिंग गहरवार, ईश्वरदास टेंभरे, संतोष पुरोहित, तौशिम शाह, अभिजीत रघुवंशी, युग चौधरी, सरफराज शेख, जैयद पठान, देवा ठाकुर, अंकुश चुटे, नरेन्द्र भुजाडे, सावलराम महारावाडे, राजेशभाऊ नागरीकर, ग्राम बरबसपुरा सरपंच गीतावंतीदेवी नागपुरे, फुलचुरटोला ग्रा.पं.सदस्य सुरेखाताई भेंडारकर, संकेश तिवारी, दिनेश जांगडे, धनंजयभाऊ वैद्य, महेन्द्र सहारे, पुर्व जि.प.सदस्य रुद्रसेन खांडेकर, गौरव वंजारी, विशाल उमरे, सुरेन्द्र गेडाम (मुर्री), चंदकुमार चुटे (बसंतनगर), अमन चौरसिया, रितेश सुरेशजी अग्रवाल, भाजयुमो तालुका अध्यक्ष तिजेशभाऊ गौतम, मिर्जा जमील बेग, इंजि.फनिद्र कटरे (अंभोरा), शशीनिवास मिश्रा, रोहण रंगारी, कार्तिक भेलावे, वंश गुप्ता, प्रजय पटेल, विक्रांत मिश्रा, ओमप्रकाश पारधी, पुर्व जि.प.सभापती सौ.लक्ष्मी मनोज मेंढे, रोहित बहेलिया, सचिन रहांगडाले, दिलीपभाऊ तुळसकर, जीवन बन्सोड, शमीना कलाम खां पठान, योगेश डोये, कुंतनताई फुलीचंद पटले, ललीता ताराम, भारती गांवडे (पाठक), गायत्री राजु भांडारकर, दिनेश चित्रे (बावने), अशोक रतीराम लिचडे, विजिन्द्रसिंग हरजीतसिंग मान, काव्या विजय भोजवानी, फरहान आदिक शेख, सुनीता महेन्द्र मुरकुटे, देवेन्द्र अग्रवाल, खलीलभाई पठान एवंम विन्नी पृथ्वीपालसिंग गुलाटी, राकेश अग्रवाल, पुरु ठाकरे, पलास लालवानी, रितुराज मिश्रा, अर्पीत पांडे, उमंग साहु, प्रतीक मिश्रा सहीत बडी संख्या में नागरीकगण उपस्थित थे ।