![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया गत 23 दिसम्बर 2023 को संपन्न गोंदिया जिला नियोजन समिती की बैठक के उपरांत पालकमंत्री बदलने जाने के अटकले और लोकसभा चुनाव कू बाद, आज 8 माह बाद 14 अगस्त को गोंदिया जिला नियोजन समिती की बैठक वे! लिये पालकमंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने समय दिया, लेकिन जिले के प्रमुख लोकहित मुद्दों पर चर्चा करने एवंम सदस्यों वे! बोलने पर रोक लगा दी, जिसका निषेध व्यक्त करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया जिला नियोजन समिती के सदस्य पद से आज राजीनामा दे दिया। वे राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आदेशानुसार जिला नियोजन समिती के सदस्य पद पर महाराष्ट‘ शासन द्वारा नियुक्त किये गये थे।
उल्लेखनीय है कि, बैठक में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने जिले में शासकीय निधी की बंदरबाट और अ्नावश्यक सिमेंट रोड पर सिमेंट रोड बनाकर शासकीय निधी के अपवय, नगर परिषद गोंदिया द्वारा रेलटोली के सांस्वृतिक नाट्यगृह निर्माण की निधी अनावश्यक सिमेंट रोड में खर्च किये जाने, रब्बी फसल के नुकसान से आपदाग्रस्त किसानों को मुआवजा देने तथा संपुर्ण गोंदिया तालुके में सिमेंट रोड पर सिमेंट रोड बनाने के बाद, पॉवरफुल ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन बिछाने के नाम पर उन्हें बीच से पुन खोदे जाने और बिना दुरुस्ती छोड देने से नागरीकों को हो रही अडचनों का मुद्दा प्रस्तुत किया, लेकिन पालकमंत्री लोकहित के कार्यों को छोड, शासकीय निधी की बंदरबाट के पुर्व नियोजित प्रस्तावों को मंजुरी देने की जल्दी में थे, जिससे उन्होंने बैठक में नियमों को तांक पर रखते हुए, श्कोई भी आमंत्रित सदस्य सभा में नहीं बोल सकताश्, एैसा आदेश दिया, जो नियमबाह्य होने के साथ-साथ लोकतंत्र के विरुध्द था पालकमंत्री के इस तानाशाही आचरण का विरोध करते हुए, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया जिला नियोजन समिती की सभा का त्याग करते हुए समिती से राजीनामे की घोषणा करते हुए, अपना राजीनाम राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को प्रेषित कर दिया है, यह विशेष उल्लेखनीय है। गौरतलब है कि, जिला नियोजन समिती का चुनाव गत 5 वर्षों में किन्ही श्गोपनीयश् कारणों से नहीं कराया, जिससे जिला नियोजन समिती में सभी सदस्य आमंत्रित सदस्य है, एक भी निर्वाचित सदस्य नही है। वहीं गत 5 वर्षों में आत्राम 4 थे पालकमंत्री है और प्रतिवर्ष पालकमंत्रीयों के बदलने से, जिले भ्रष्टाचार चरम पर चल रहा है। छोटी-छोटी बातों पर 6-6 माह कार्यकाल में थानेदारों के तबादले किये जा रहे है और आवश्यक कार्यों पर किसी का ध्यान नहीं है। 5 वर्षों से रेलटोली का सांस्वृ!तिक नाटयगृह निर्माण अंतिम चरण में होने के बावजुद निधी के अभाव में रुका हुआ है, रब्बी की फसल नुकसानी का मुआवजा लंबित है और शासन से आवंटित निधी नेताओं के निर्देश पर सिमेंट रोड पर सिमेंट रोड बनाने के लिये खर्च की जा रही है, एैसे अनेक मुद्दो पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने शासन का ध्यानाकर्षण करने का प्रयत्न किया, जिसे तानाशाही तरीके से पालकमंत्री ने दबाने की कोशिश की, जिसकी जिले में तीव्र भर्षना कि जा रही है, यह विशेष उल्लेखनीय है।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, जनता की आवाज को शासन तक पहुॅंचाना और उनका सकारात्मक हल कराना किसी भी जनप्रतिनिधीयों का धर्म है, लेकिन जिला नियोजन समिती की बैठक में अगर पालकमंत्री आमंत्रित सदस्यों को बोलने से ही रोकोगे तो, एैसी समिती में केवल शासकीय चाय-समोसे के लिये सदस्य रहना, उनके लिये संभव नहीं है, वे क्षेत्र के नागरीकों की आवाज को हर मंच पर उठाते आए है और आगे भी पुरी ताकत से उठाते रहेंगे।