![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ तुमसर प्रतिनिधी
तुमसर वर्तमान में शहर के नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसमें मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, मच्छरों आतंक के साथ ही मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं का बढ़ना शामिल है. ऐसी ज्वलंत समस्याओं की ओर नप प्रशासन द्वारा अनदेखी कर मूकदर्शक की भूमिका निभा रहा है, इस कारण विकास फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त मुख्याधिकारी करिश्मा वैद्य से भेट कर निवेदन सौंपा. इस बीच पूर्व नगरसेवक मेहताब सिंग ठाकुर ने कहा कि, नप प्रशासन द्वारा नगरवासियों से उन्होंने बताया कि, नई जलापूर्ति योजना का कार्य 8 वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं होने से नागरिकों को प्रयाप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. पाइप लाइन बिछाने के लिए शहर की सड़कों को 2 बार खोदने से अच्छी खासी सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़ने से नागरिक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है. नई जलापूर्ति योजना तत्काल शुरू करने की दिशा में सार्थक प्रयास करने की जरूरत है. इसी तरह लावारिस मवेशी एवं कुत्तों के विचरण पर कार्रवाई कर पाबंदी लगाने की मांग विकास फाउंडेशन के मेहताब सिंह ठाकुर, राजू गायधने, छोटू तुरकर द्वारा की गई है.
साफसफाई के नाम पर 360 से 540 रुपये टैक्स वसूल किया जाता है, लेकिन उचित सफाई नहीं की जाती है, पहले वार्डों में 6 सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जाती थी, लेकिन अब केवल 4 कर्मी दिखाई देते है, इसमें भी 2 कर्मी छुट्टी पर चले जाने से बराबर सफाई नहीं हो रही है. इसमें सुधारना लाना आवश्यक है, वैसे ही बढ़ते हुए मच्छरों के आतंक पर काबू पाने के लिए किटकनाश्क दवाओं का छिड़काव करना जरूरी है.