![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन/ न्युज प्रतिनिधी
शहर के एक निजी होटल में टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा GST & INCOME TAX समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार साकेत जी सहायक आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर, श्री मोहम्मद इरफ़ान जी आयकर अधिकारी, विशिष्ट अतिथि श्री प्रहलाद सिंह दांगी जी राज्यकर अधिकारी,श्री नीलेश कुमार यादव जी राज्यकर कराधान सहायक,श्री गुड्डू सिंह पटेल जी राज्यकर कराधान सहायक,श्री शिवकुमार गुप्ता जी निरीक्षक राज्यकर,श्री अरविन्द प्रजापति जी निरीक्षक राज्यकर रहे कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित करके की गई!
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शिवहरे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आगामी समय में होने बाले समागम कार्यक्रम की जानकारी दीं माह नवंबर 2024 में GST & INCOME TAX का एक सेमिनार आयोजित किया जायेगा जिसमे मध्य प्रदेश के प्रमुख्य स्पीकर बुलाये जायेंगे कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि मोहम्मद इरफ़ान जी ने बताया की टैक्स बार एसोसिएशन छतरपुर की सबसे पुरानी एसोसिएशन है जिसमे शहर सबसे वरिष्ठ टैक्स अधिवक्ता गण है जो हमेशा अपने एसोसिएशन को एक धागे में पिरो कर रखते है साथ ही इनकम टैक्स ऑडिट में आये नये अपडेट के बारे जानकारी दीं एवं सहायक आयुक्त सुरेश कुमार साकेत जी ने GST की धारा 74 एवं 75 के बारे में विस्तृत जानकारी दी समय समय में आने बाले GST अपडेटो की भी जानकारी दीं कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये टैक्स बार एसोसिएशन की नीव रखने बाले एवं गठन से लेकर आज दिनाँक तक अपना मार्गदर्शन देने वाले पूर्व अध्यक्षयों वरिष्ठ संरक्षक सदस्यों श्री राकेश शर्मा जी, श्री चक्रेश मोदी जी, श्री ब्रजेन्द्र खरे जी, श्री बी. के. मिश्रा जी, श्री राजेंद्र बरसैंयां जी, का आयकर अधिकारी मोहम्मद इरफ़ान जी एवं सहायक आयुक्त सुरेश कुमार साकेत जी, अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शिवहरे सहित समस्त टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों ने फुल माला पहना कर, शॉल श्रीफल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया इसी तरतरम में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने मुख्य अतिथियों को एवं विशिष्ठ अतिथियों को मंच से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही टैक्स बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष संजय जैन एडवोकेट जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों विशिष्ट अतिथियों सदस्यों का आभार सचिव रविन्द्र खरे एडवोकेट जी ने किया कार्यक्रम में पुष्पेंद्र गुप्ता,मनीष अग्रवाल,अमित खरे,मोहम्मद एहतेशाम, शैलेश विश्वकर्मा, सचिन गुप्ता,शैलेन्द्र साहू, देवेंद्र चौरसिया,संदीप गुप्ता, सुशील चौरसिया,गगन गुप्ता, सुनील रैकवार,CA सागर अग्रवाल, इमरान सिद्दीकी, संघर्षशील दुबे,के के गुप्ता सहित टैक्स बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित रहे