![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया नारीशक्ती महिला मंडल द्वारा आयोजित श्री अखंड रामायण महापाठ में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने संदिच्छा भेंट देकर व्यासपीठ का आशिर्वाद लिया ।
उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, यह हर्ष की बात है कि, आज आम नागरीक आध्यात्म की ओर अग्रसर हुआ है और पुरे वर्ष गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले में श्रीमद भागवत कथा, श्रीराम कथा के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से धर्म का प्रचार-प्रसार-विस्तार हो रहा है । श्री रामायण के महापाठ से निश्चित रूप से मन की शुध्दी होती है और मानव लोकहित के कार्यों में आगे बढने के लिये प्रेरित होता है । हमने भी प्रभु श्री राम की कृपा से इस वर्ष मार्च माह में गोंदिया शहर-ग्रामीण के 2000 श्रध्दालुओं को विशेष ट्रेन से अयोध्या ले जाकर प्रभु श्रीराम लला के दर्शन कराये, प्रभु के आशिर्वाद से आगामी दिसम्बर माह में पुन: इस गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के तमाम श्रध्दालुओं के साथ विशेष ट्रेन से हम पुन: अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम से आशिर्वाद प्राप्त करने की व्यवस्था कर रहे है ।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आगे कहा कि, विगत वर्षों में हमने गोंदिया शहर के हर नागरीक को शहरी सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयत्न किये । नविन रेल्वे उडानपुल और बायपास मार्ग बनाया, वहीं शासकीय मेडीकल कॉलेज, ANM-GNM नर्सिग कॉलेज, शासकय पॉलीटेक्नीक कॉलेज जैसे संस्थान लाये । प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये जयस्तंभ चौक पर भव्य प्रशासकीय इमारत निर्मित कर, किराये की इमारतों में दुर-दुर अलग-अलग जगह चल रहे सभी शासकीय कार्यालयों को एक स्थान पर लाकर जहां शासकीय कार्यप्रणाली को तेज किया, वहीं आम नागरीक को भी कुछ राहत देने में हम सफल रहे । जल्द ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने है और सबने आशिर्वाद दिया तो भविष्य में इस गोंदिया शहर के विकास में और अनेकों मिल के पत्थर हम जरूर जोडेंगे, एैसे उदगार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नारीशक्ती महिला मंडल अध्यक्ष शिला नेवारे, सचिव दुर्गा गुप्ता, कोषाध्यक्ष गायत्रीदेवी श्रीवास, उपाध्यक्ष प्रभा ठवकर, प्रफुला तिवारी, उपसचिव पुष्पा जोशी, सरिता रामटेके, सर्वश्री सदस्यगण संध्या ठवकर, पुष्पा नेवारे, लता नेवारे, स्मिता राऊत, सुनिता लिल्हारे, विमला रामटेके, पुजा गुप्ता, रूपा रामटेके, शारदा जोशी, मालती शेंडे, आशा रकशिया, विणा नेवारे, अनिता श्रीवास, सकुन जोशी, कोमल नागपुरे, मलेवारबाई, गडडाटोली क्षेत्र के जुझारू कार्यकर्ता रवि रामटेककर, मनोज अग्रवाल, पुर्व पार्षद व्यंकट पाथरू एवंम नारीशक्ती महिला मंडल उपस्थित थे ।