![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया:- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद, नगर परिषद, महानगरपालिका स्कुलों में “स्वयंपाकीन महिला संघ” के धरना आंदोलन में संदिच्छा भेंट देकर उनकी समस्याओं को शीघ्रता से हल करने हेतु मुख्यमंत्री एवंम उपमुख्यमंत्री से इस संदर्भ में चर्चा करने का आश्वासन उन्होंने संघ के पदाधिकारियों को दिया ।
इस अवसर पर संघ की जिला अध्यक्ष चंदा बी.दमाहे ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि, शासन से स्वयंपाकीन महिलाओं को 10 महिने का मानधन मिलता है जबकी उन्हें 12 महिने का मानधन मिलना चाहिए । वर्तमान में स्वयंपाकीन महिलाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह मानधन दिया जाता है, जिसे बढ़ाकर कम से कम 10 हजार रूपये महिना करना चाहिये, साथ ही स्कुलों में जो समितीयां बनाई जाती है, उनका दबाव स्वयंपाकीन महिलाओं पर रहता है, वह दबाव कम होना चाहिये । समितीयों के माध्यम से स्वयंपाकीन महिलाओं को काम से निकालने की धमकी अक्सर प्राप्त होती है, जो बंद होना चाहिये । उसीप्रकार स्वयंपाकीन महिलाओं के कार्य की अवधी 4 घंटे होने के बावजुद उनसे झाडु पोछा व सफाई का अतिरिक्त काम कराया जाता है, जो सर्वथा अनुचित है , जिन स्वयंपाकीन महिलाओं ने विभिन्न शालाओं में 20-20 साल काम किये एवंम जिनकी उम्र अब 60 से 65 वर्ष की हो चुकी है, एैसी आयु वाली स्वयंपाकीन महिलाओं को पेन्शन लागु होनी चाहिये ।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ध्यानपुर्वक स्वयंपाकीन महिला संघ के प्रतिनिधी मंडल की मांगों को सुनते हुए इस दिशा में ठोस कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि, स्वयंपाकीन महिलाओं का समाज के उत्थान में महत्वपुर्ण योगदान है, जिसे सदैव नजरअंदाज किया जाता रहा है, लेकिन बदलते समय के अनुसार अब उन्हें भी सर्वसुविधायुक्त जीवन जीने का अधिकार है और उनके अधिकारों की लड़ाई मेरे माध्यम से राज्य सरकार से पुरी ताकत से लड़ी जायेंगी एवंम इन महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने का मेरा अधिक्तम प्रयास रहेंगा ।
धरना आंदोलन में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद, नगर परिषद, महानगरपालिका स्कुलों में “स्वयंपाकीन महिला संघ” के अध्यक्ष तिरूपती जे.कोंडागोर्ला, गोंदिया जिला अध्यक्ष चंदा बी.दमाहे, जिला कार्याध्यक्ष मनोज दमाहे, गोंदिया तालुका अध्यक्ष अनिता तांडेकर, उपाध्यक्ष सुशिला चौव्हान, सडक-अर्जुनी तालुका अध्यक्ष दिवाकर शेंडे, उपाध्यक्ष नजमा पठाण, अर्जुनी/मोर. तालुका अध्यक्ष दिलीप चुटे, उपाध्यक्ष देवदास खंडवाईक, गोरेगांव तालुका अध्यक्ष गीता सोनवाने, उपाध्यक्ष सीता नेवारे, आमगांव तालुका अध्यक्ष सुनिता पाऊझगडे, उपाध्यक्ष चंद्रकला परिहार, सालेकसा तालुका अध्यक्ष राधेश्याम लाडेकर, उपाध्यक्ष भीमा वाघमारे, तिरोडा तालुका अध्यक्ष प्रतिभा बळगे, देवरी तालुका अध्यक्ष सरिता उके, उपाध्यक्ष भैयालाल कुवरदादरा व बड़ी संख्या में महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद, नगर परिषद, महानगरपालिका स्कुलों में “स्वयंपाकीन महिला संघ” के कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।