![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में ग्राम जगनटोला (बनाथर) के बालाराम देशमुख सहित अनेक युवा कार्यकर्ता ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के काँग्रेस घर वापसी पर हर्ष व्यक्त करते हुए, उनके कार्यालय में संदिच्छा भेंट दी तथा उनके नेतृत्व में पुन: काँग्रेस पक्ष में प्रवेश कर काँग्रेस पक्ष को मजबुत करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के सुपुत्र विशाल अग्रवाल ने सभी का काँग्रेस पक्ष में स्वागत कर पक्ष का दुप्पटा पहनाया ।
काँग्रेस प्रवेश के अवसर पर बालाराम देशमुख ने कहा कि, गोपालदासजी अग्रवाल के भाजपा में जाने और चुनाव पराजय से स्थानिय काँग्रेस कार्यकर्ता मायुस थे, लेकिन उनके पुन: काँग्रेस घर वापसी से सभी कार्यकर्ताओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का सृजन हुआ है और अब हर काँग्रेस कार्यकर्ता उन्हें पुन: गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के आमदार के रूप में देखना चाहता है । कार्यकर्ताओं की इस चाहत को हम प्रयत्न कर निश्चित रूप से पुर्ण करेंगे, एैसा संकल्प इस अवसर पर सभी ने लिया ।
बालाराम देशमुख के साथ काँग्रेस प्रवेश करनेवालों में सर्वश्री जयदीप माने, राजेन्द्र पाचे, कन्हैयालाल माने, महेश दवे, रोशन खरे, जितेन्द्र पाचे, कमेश बिसेन, जितु मात्रे, पवन पाचे, हेमंत मात्रे, दुर्गाप्रसाद पाचे, राजु देशमुख, देवेश देशमुख एवंम कृष्णा देशमुख ने अपने सभी सहयोगीयों-शुभचिंतकों के साथ भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की सदस्यता ली तथा पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को आगामी विधानसभा चुनावों में बहुमत दिलाने के हर संभव प्रयत्न का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर विशाल अग्रवाल के साथ कृउबास के पुर्व उपसभापती धनलाल ठाकरे, ग्राम चंगेरा के ग्राप सदस्य बिजेवार, ठाकुर दिलीपसिंह बैस (गड्डु), पुर्व जिप सदस्य देवेन्द्र मानकर, ग्राम धामनगांव के पुर्व सरपंच रवि गजभिये, पुर्व जिप सदस्य अर्जुन नागपुरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।