
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भोपाल प्रतिनिधि
शहर के एक निजी होटल में लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह एवं छतरपुर गौरव सम्मान का कार्यक्रम घूम धाम से आयोजित किया गया मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति चौरसिया नगर पालिका अध्यक्ष, शपथ अधिकारी PMJF लॉयन सत्येंद्र शर्मा जी चीफ केबिनेट एडवाइजर, विशिष्ट अतिथि MJF लॉयन नरेन्द्र जैन जी पुर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ,MJF लॉयन भरत अग्रहरी जी,लॉयन विजय अग्रवाल जी, लॉयन संजय अग्रवाल जी,लॉयन DR कृष्णा रावत जी, MJF लॉयन भगवत शरण अग्रवाल जी के द्वारा माँ सरस्वती की बंदना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई निर्वातमान अध्यक्ष लॉयन सचिन अग्रवाल सचिव लॉयन नर्मदा प्रसाद तिवारी जी, कोषाध्यक्ष लॉयन मनोज अग्रवाल के द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन अपने कार्यकाल 22-23,23-24 की जानकारी मंच से दीं इसके उपरांत शपथ अधिकारी PMJF लॉयन सत्येंद्र शर्मा जी के द्वारा नई कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे जी को अध्यक्ष, लॉयन सौरभ अग्रवाल जी को सचिव, लॉयन शैलेश अग्रवाल जी को कोषाध्यक्ष बनाया गया निर्वातमान अध्यक्ष सचिन अग्रवाल जी ने वर्तमान अध्यक्ष लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे को लायंस क्लब के अध्यक्ष का मैडल और डोंगल दे कर अपना पद भार सौपा लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे ने लायंस क्लब के सभी सम्मानीय सदस्यों को धन्यवाद दिया और वर्ष 2024-2025 के सत्र के आगामी होने बाले कार्यक्रम की जानकारी दीं और 6 नये सदस्यो को जोड़ा गया लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे के अध्यक्ष बनने पर सभी लोगो ने बधाई शुभकामनायें दीं कार्यक्रम में सभी लॉयन मेम्बर, मित्र मण्डली, पत्रकार बंधु गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित रहे





Total Users : 879191
Total views : 6482614