इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया:- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल गोंदिया क्षेत्र के ग्रामीण भागों का संकल्प यात्रा के माध्यम से लगातार दौरा कर रहे है एवंम उनके अभियान को जबरदस्त प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है । बड़ी संख्या में मतदाता उन्हें सुनने के लिये एकित्रत हो रहे है । मतदाताओं का मिल रहा अभूतपुर्व स्नेह और समर्पण मिल रहा है । विकास संकल्प यात्रा के इस क्रम में उन्होंने ग्राम छिपीया, ग्राम बुध्दुटोला, ग्राम कटंगटोला, ग्राम बडगांवटोली, ग्राम चिरामनटोला, ग्राम परसवाड़ा, ग्राम सिरपुरटोला, ग्राम सिरपुर आदि का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र के नागरीकों से सीधा संपर्क साधते हुए कहा कि, आप सभी साथियों के सहयोग से हमारे सभी संकल्प जो हमने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर लिये है, वह सभी संकल्प पूर्ण करने का मेरा लक्ष्य है । गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते हुए मैंने गोंदिया में नवीन रेल्वे उड़ानपुल, बायपास मार्ग, 40 शासकीय कार्यालयों को एक स्थान पर लाने हेतु जयस्तंभ चौक पर भव्य प्रशासकीय भवन, गोंदिया शहर और गांव-गांव की पेयजल पुर्ती योजनाएं, शासकीय KTS-BGW रूग्णालयों का नवनिर्माण-आधुनिकीकरण, रामनगर-रावणवाड़ी में नये पोलीस थानों की स्थापना, सुर्याटोला बांध तलाव का सौंदर्यीकरण, जिला क्रिडा संकुल का निर्माण जैसे अनेकों विकास कार्यों को पुर्ण कराकर गोंदिया को विकसित किया । आनेवाले समय में गोंयिा विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिये मेरी संकल्पित विकास योजनाओं में निर्माणाधीन रजेगांव-काटी एवंम तेढवा-सिवनी उपसा सिंचन योजना के बचे हुए कार्य को 18 माह में पुर्ण करवाना, साथ ही नवेगांव-देवरी उपसा सिंचन योजना विस्तार कर निलागोंदी-सालईटोला-रायपुर-रतनारा तक सिंचन पानी पहुँचाकर 3000 एकड़ भुमि को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराना साथ ही बाघ प्रकल्प की सभी नहरों की सफाई, खोलीकरण एवंम दुरूस्ती कर अधिकाधिक सिंचन का पानी खेतों तक पहुँचाने का कार्य होंगा, पानी के नुकसान की बचत हेतु सभी नहरों का सिमेंट अस्तरीकरण किया जायेंगा ।
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक मोबाईल कनेक्टीवीटी बढ़ाने की दृष्टि से हर गांव में आवश्यक मोबाईल टॉवर की स्थापना करायी जायेंगी । साथ ही बचतगटों के लिये प्रशिक्षण केन्द्र एवंम बाजार उपलब्ध कराने के लिये व्यापार संकुल और प्रशिक्षण केन्द्र खोले जायेंगे । आप सबके सहयोग से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, सिंचन एवंम रोजगारोन्मुख शिक्षण उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकताओं में है, जिससे क्षेत्र का सर्वागीण विकास संभव हो सके, एैसे उदगार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये ।
विकास संकल्प यात्रा में प्रमुख रूप से गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम (बाबा) कटरे, गोंदिया जिला
काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, तालुका काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश अंबुले, गोंदिया जिला काँग्रेस के अध्यक्ष जितेश राणे, कृउबास समिती के उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, पुर्व प.स. सदस्य जगतराय बिसेन, कृउबास संचालक धनलाल ठाकरे, आशिष चौव्हान पुर्व प.स.सभापती प्रकाश रहमतकर, लक्ष्मीताई रहांगडाले पुर्व पं.स उपसभापती चमनलाल बिसेन, मनिष गौतम, पुर्व जि.प.सदस्य विठोबा लिल्हारे, अर्जुन नागपुरे, शहर काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष जहिरभाई अहमद, प्रमुख काँग्रेस कार्यकर्ता भास्करभाऊ रहांगडाले, रोहिणीताई रहांगडाले, भुवन नागपुरे, अंकेश हरिणखेडे, भरत लिल्हारे, श्याम गणवीर, संतोष तांबु, रामसिंग परिहार सहित अनेक काँग्रेस नेता एवंम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।