![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया। जनता के आमदार एवं भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, आरपीआई मित्रदल महायुति के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल की कर्तव्यपूर्ती जनसभा में अदासी ग्राम में सैकडों की संख्या में उपस्थित नागरिकों ने जनता के आमदार के कार्य से पूर्णतः समाधान व्यक्त कर हाथ उठाकर आशिर्वाद प्रदान किया। जनता की उपस्थिति बता रही थी कि, अबकी बार पुनः जनता के आमदार रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज कर गोंदिया में कमल खिलाकर इतिहास बनायेंगे।
जनता के आमदार ने कहा, आपने 2019 में भी बहरूपिये का असली चेहरा पहचानकर उसे नकारा और मुझे छप्पर फाड़कर आशिर्वाद दिया। इस बार भी आपका ये उत्साह, उपस्थिति मुझे ऊर्जावान बना रही है। मैं वचन देता हूँ कि गोंदिया में ये विकास का सिलसिला ऐसे ही निरंतर चलता रहेगा और इस चुनाव में आपके आशीर्वाद से कमल खिलेगा, इतिहास बनाएगा।
कर्तव्यपूर्ती जनआशिर्वाद सभा में प्रमुखता से जगदीश जी बाहेकर, कृउबास सभापति भाऊराव जी ऊके, पंस सभापति मुनेशजी रहांगडाले, नप के गटनेता घनश्याम पानतवने, जिप सभापति सौ. पूजा अखिलेश सेठ, पंस सदस्य सरलाताई चिखलोंडे, सिताताई रहांगडाले, कीर्तिताई पटले, सौ. इंद्रायणी रहांगडाले, अनिरुद्धजी बिसेन, अशोकसिंह जी गौतम, रविकुमार करंजकर, संजय जी टेंभुर्णिकर, संतोष जी करंजकर, रविजी खोटेले, दीनदयाल गायधने, भक्तराज सिंघानिया, मुन्नाभाऊ बहेकार, कुंजन भाऊ रहांगडाले, भाजिनाथ जी, मनोहर भाऊ चौहान, तिलकजी पटले, खेमलाल रहांगडाले, राजाजी रहांगडाले, जानुजी गौतम, धर्मराज पटले, रसना साखरे, सूर्यकांता रहांगडाले सहित सैकड़ों की संख्या महिला, पुरूष, युवासाथियो की उपस्थिति रहीं।