![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया:- शहर की विधानसभा सीट को लेकर शिवसेना (ठाकरे गुट) और कांग्रेस में खींचतान जारी हैं. इस बीच गोंदिया जिले में शिवसेना द्वारा सोमवार को पार्टी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रस्ताव रखा गया कि गोंदिया जिले की चार विधानसभा सीट में से कम से कम एक विधानसभा सीट पर शिवसेना (उध्दव बालासाहेब ठाकरे) का प्रत्याशी उतारा जाए. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया गोंदिया विधानसभा सीट पर शिवसेना (UBT) की ओर से गोंदिया जिल्हा प्रमुख पंकज यादव को टिकट दी जाए. इस प्रस्ताव पर वहां उपस्थित पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया और पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के नाम पत्र भेजा.
जल्द साफ होगी महाविकास आघाड़ी की तस्वीर
इस बैठक की अध्यक्षता शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव और शैलेष जैस्वाल ने जिला समन्वयक सुनील लांजेवार के मार्गदर्शन में की. इस दौरान महेंद्र बंजारी, जुबैर खान, मुकेश दहिकर, राजा भाटिया, अमित बोरकर समेत पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि महाविकास आघाड़ी में विदर्भ की कई सीटों को लेकर मतभेद है, जिसमें गोंदिया विधानसभा सीट का भी समावेश है. यहां से कांग्रेस पार्टी की ओर से गोपालदास अग्रवाल भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. जिस कारण महाविकास आघाड़ी ने अभी तक सीट बंटवारे का ऐलान नहीं किया है, कांग्रेस और शिवसेना (UBT) दोनों ही दल झुकने के लिए तैयार नहीं है. उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिन में महाविकास आघाड़ी में सीटों का फाइनल बंटवारे हो जाएगा और की स्थिती पूरी तरह से साफ हो जाएगी.