![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से 80 लाख रू. लागत से सावित्रीबाई फुले वॉर्ड में सिमेंट नाली बांधकाम का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, अध्यक्ष शहर काँग्रेस कमेटी योगेश (बापू) अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में हमें गोंदिया के विकास को ध्यान में रखते हुए सक्रिय जनप्रतिनिधी को चुनकर विधानसभा में भेजना चाहिए । विगत 5 वर्षों में गोंदिया विधानसभा में विकास कार्य के नाम पर केवल खानापुर्ती की गई है और शहर के विकास की बजाए वर्तमान आमदार का विकास हुआ है । भ्रष्टाचार के तहत रेल्वे के समन्वयक के बिना तोड़े गये ओव्हर ब्रिज के वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । आप सभी का आशिर्वाद मिला तो, एक वर्ष के भीतर इस ओव्हरब्रिज का पुर्ण करके क्षेत्र के जनता को समर्पित करेंगे । महाराष्ट्र की उच्च विद्युत दरों को अन्य राज्यों के समकक्ष लाने हेतु, अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य मेरे माध्यम से किया जायेंगा, जिससे क्षेत्र में उद्योग-व्यापार फलीभुत हो सके । यात्री ट्रेनों को सही समय पर परिचालन हेतु पुरजोर कोशिश कर इस दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे । साथ ही गोंदिया विधानसभा में विकास के अनेक प्रलंबित मुद्दों पर पुरी ताकत से लड़ाई लड़कर उन्हें पुर्ण किया जायेंगा । गोंदिया मेडीकल कॉलेज को अगले 18 महिने में पुर्ण करने का लक्ष्य है, साथ ही दंत महाविद्यालय एवंम आयुष्य मंत्रालय से मेडीकल कॉलेज परिसर में ही पंचकर्म आयुष अस्पताल को मंजुरी दिलवाना मेरी प्राथमिकता रहेंगी ।
इस अवसर प्रमुख रूप से वरिष्ठ काँग्रेसी नेता सी.ए.विनोद जैन, सचिव प्रदेश काँग्रेस कमेटी अमर वरहाडे, उपाध्यक्ष जिला काँग्रेस अशोक (गप्पु) गुप्ता, पुर्व अध्यक्ष शहर काँग्रेस कमेटी अशोक चौधरी, पुर्व प.प.उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, पुर्व न.प.अध्यक्ष सुशिलाताई भालेराव, संदिप रहांगडाले, पुर्व न.प.पार्षद सुनिल भालेराव, विशाखाताई वासनिक, मौसमीताई भालाधरे, अनुपमताई पटले, सुमित महारवाड, निशांत बहेकार, गौतम बार, गौरव चन्नेकर, प्रल्हाद साहारे, संतोष राऊत, दिलीप मारबते, रतन गजभिये, अशोक वैद्य, निलेश्वर मेश्राम, सुरेन्द्र चौव्हान व वॉर्डवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।