![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में ग्राम घिवारी के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता कपिल अर्जुन गेडाम ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के काँग्रेस घर वापसी पर हर्ष व्यक्त करते हुए, उनके नेतृत्व में काँग्रेस पक्ष में प्रवेश कर काँग्रेस पक्ष को मजबुत करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के सुपुत्र प्रफुल अग्रवाल ने कपिल अर्जुन गेडाम का काँग्रेस पक्ष में स्वागत कर पक्ष का दुप्पटा पहनाया ।
कपिल अर्जुन गेडाम ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, पिछले अनेक वर्षों में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं लाई है और युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण दिलाने का सदैव उनका प्रयास रहता है । पिछले 5 वर्षों में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ है और एैसे वातावरण में पुन: पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हाथ मजबुत कर गोंदिया के मतदाता उन्हें प्रचंड बहुमतों से विजयी बनाने का मन बना चुके है ।
इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष योगेश (बापु) अग्रवाल, प्रफुल अग्रवाल के साथ कृउबास के पुर्व उपसभापती धनलाल ठाकरे, पुर्व सरपंच राजकुमार रणगिरे, पुर्व सरपंच मंगल सुलाखे, सामाजिक कार्यकर्ता अजय हनवते, मुरपार पुर्व सरपंव एवंम सेवानिवृत्त यशवंत गेडाम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।