![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया। जनता के आमदार एवं महायुति के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल द्वारा पांच सालों में किये गए सभी समाजवर्ग के उत्थान, प्रत्येक ग्राम के विकास कार्य एक आम नागरिक को, महिलाओं को और युवाओं को प्रगतिशील, उन्नत बनाने हेतु संकल्पित होकर विविध विकास योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने पर अनेक राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का विनोद अग्रवाल के कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश जारी है।
आज गोंदिया तालुका युवक कांग्रेस के सचिव विशाल धनेंद्र कटरे ने कांग्रेस का दामन छोड़कर अपने अनेक युवा साथियों के साथ जनता के आमदार के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त कर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया सभी युवाशक्ति का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पक्ष प्रवेश कर उनका वंदन, अभिनंदन भाजपा महामंत्री सुनील केलनका, रोहित अग्रवाल, ऋषि कांत साहू, जितेश टेंभरे, जाकिर खान, सचिन डोंगरे, आशीष ठकरानी, जीतलाल पाचे ने किया।
इन युवाशक्ति का हुआ प्रवेश..
पक्ष प्रवेश करने वालो में युवक कांग्रेस तालुका सचिव विशाल कटरे सहित पवन कटरे, लक्की पटले, अरुण बोरकर, शिवकांत चौहान, विकाश पटले, राहुल युगेंदे, मोहित पटले, कपिल ऊके, मुकेश चिखलोंधे, सम्मेक डोंगरे, आदित्य बोरकर, मनीष पारधी, सतीश गजभिए, अश्विन चौरे, सूरज युंगेदे, संगम पटले, अंकुश गायधने, मनीष गोंदर्य, प्रणय मंडिया आदि का समावेश रहा।
इन सभी युवाशक्ति ने जनता के आमदार विनोद अग्रवाल को पुनः प्रचंड मतों से विजयी बनाने का ठाना है और गोंदिया में कमल खिलाकर इतिहास बनाने का निश्चय किया है।