![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया: लोहार समाज औद्योगिक संगठना ने आज महाविकास आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल के समर्थन में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना समर्थन जाहिर किया । संगठना द्वारा दिये गये समर्थन पत्र में पुरे लोहार समाज की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल के पंजा चुनाव चिन्ह की बटन दबाकर भारी बहुमतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया गया । साथ ही समाज संपुर्ण समाज की ओर से जाहिर समर्थन घोषित किया गया । महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने लोहार समाज का अभिनंदन करते हुए कहा कि, लोहार समाज ने अपनी मेहनत और कर्मठता से सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और यह समाज कठिन परिश्रम एवंम लगन से कार्य करनेवाला समाज है । इस अवसर पर संगठना की ओर से लोहार समाज औद्योगिक संगठना के विश्वकर्मा भवन में विकास कार्य हेतु गोपालदास अग्रवाल को निवेदन पत्र भी सौंपा गया जिस पर उन्होंने योग्य कार्यवाही का आश्वासन प्रतिनिधी मंडल को दिया है ।
प्रमुख रूप से से महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव अमर वऱ्हाड़े, गोंदिया तालुका काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश अंबुले, लोहार समाज औद्योगिक संगठन प्रमुख मार्गदर्शक शोभेलाल साऊसकर, अध्यक्ष राधेश्याम दखनवार, उपाध्यक्ष योगराज सोनवाने उपस्थित थे ।
समाज के रंजीत बावणे, रामप्रसाद मेश्राम, सचिव प्रकाश ओमकार, सहसचिव मुन्नालाल मेश्राम, संजय साऊसकर, सुरेश सोनवाने, कोषाध्यक्ष राजाराम नानवटकर, सहकोषाध्यक्ष गुलचंद बागडे, लेखराम सोनटक्के, प्रवक्ता रूपराज कुंभरे, सहप्रवक्ता तुलाराम मेश्राम, सर्वश्री सदस्य अविनाश काळे, योगराज बावने, अविनाश साऊसकर, नरेश कारे, विजय साऊसकर, रविन्द्र उके, जयेन्द्र सोनवाने, सुभाष दखनवार, जयेश साऊकर, प्रकाश मेश्राम, प्रेमलाल सोनवाने, सुनिल चापेडहाके, आकाश सोनवाने, केशोराम बागडे, उग्रसेन मेश्राम, सल्लागार हरीराम मेश्राम, राजाराम सोनटक्के, दिनानाथ बागडे, रामदास उके, लक्ष्मण उके, सदाशिव मेश्राम, भिवलाल दुधबावणे, महिला सल्लागार सौ.प्रमिलाताई साऊकर, सौ.गिताताई मेश्राम, सौ.अनिताताई ऊके, सौ.रत्नमालाताई बावने, सौ.पुष्पाताई सोनवाने, सौ.अरूणाताई बावने, सौ.रूखमाबाई कुंभरे, सौ.सुनिताताई सोनवाने सहित समस्त समाजबंधुओं ने महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल का अभिनंदन किया है ।