![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ तुमसर प्रतिनिधि
सिहोरा/ तुमसर: कलार समाज के आराध्य दैवत प्रभु श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव दीपक कल मनाया जाएगा और इसी के साथ दीवाली मिलन समारोह भी रखा गया है गौरतलब है की कलार समाज के भगवान राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव दीपावली के सातवें दिन अंतराल में आता है और जन्मोत्सव 15 दिनों तक मनाया जाता है पूरे भारतवर्ष के हर प्रांतीय राज्य में कलार कलाल कलवार कलचुरी समाज को मानने वाले यहां तक की विदेश में नेपाल म्यांमार अमेरिका दुबई में जो कलार समाज के लोग रहते हैं हर जगह जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है
इसी वजह से तुमसर से संलग्न सिहोरा मैं कलार समाज के निवासी अधिकतर पाए जाते हैं और जयंती जन्मोत्सव कल बड़ी धूमधाम से जसवंती लान सिहोरा में मनाया जाएगा कलचुरी सेना महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष तुषार कमल पशिने सचिव गोलू राऊत ने सभी समाज के भाई और बहनों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज़ाये!