![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ नागपुर प्रतिनिधि
क्षत्रिय मरठा कलार समाज सालई (मोकासा) जिला नागपुर की तत्वधान में शुक्रवार 8/11/24 भगवान श्री सहस्त्रबाहु जयंती एवं दिपावली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्हास से आयोजित किया गया सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजन अर्चन आरती की गई । समिति के अध्यक्ष दिनेश चौरीवार एवं राधेश्याम गंगभोज ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेंद्र डोहारे, अध्यक्ष – अखिल भारतीय क्षत्रिय मरठा कलार समाज बहुउद्देशीय महासंघ नागपूर* थे तथा उद्घाटक सामाजिक कार्यकर्ते श्री नरेंद्र धुवारे, राष्ट्रीय कलार समाज संयोजक बालाघाट एवं मुख्य अतिथी श्री राजेंद्र दुलीचंद चौरागडे, सहसचिव – अखिल भारतीय क्षत्रिय मरठा कलार समाज बहुउद्देशीय महासंघ नागपूर, श्री जयंता दियेवार, संगठन सचिव – अखिल भारतीय क्षत्रिय मरठा कलार समाज बहुउद्देशीय महासंघ नागपूर, सर्व वर्गीय कलार समाज के श्री सुरेश चौरीवार, श्री प्रदीप दियेवार, श्री दिनेश यादवार एवं अन्य पदाधिकारी थे.कार्यक्रम का आयोजन सालई समिति के द्वारा किया गया था कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सालई में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी का मंदिर बनाने की कल्पना राधेश्याम गंगभोज और भूरचंद गंगभोज ने समिति के समक्ष रखी गई थी जो दोनों भाई की कल्पना को साकार करने के लिए उनकी माता जी ग. भा.पदमावती गुलाबराव गंगभोज जी ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी का मंदिर बनाने के लिये 10 x 10 जमीन समाज को विधिवत दान दी गई उसी समय मंदिर का भुमिपुजन महेंद्र डोहारे, नरेंद्र धुवारे राजेंद्र चौरागडे, जयंता दियेवार, सुरेश चौरीवार, संध्या चौकसे, दिनेश चौरीवार, राधेश्याम गणभोज, प्रदीप दियेवार, दिनेश यादवार की उपस्थिति में भूमि पूजन किया. कार्यक्रम में पधारे गए सभी अतिथियों मान्यवरो का स्वागत सत्कार समिति द्वारा किया गया तथा सभी ने समाज के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किये, कलार समाज के उन्नती के लिये कार्य करने का विश्वास दिलाया, (श्री नरेंद्र धुवारे बालाघाट ने मंदिर के लिये 5000/- पाच हजार), श्री महेंद्र डोहारे नागपुर ने 21000/इक्कीस हजार वही भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की मुर्ती चंद्रपाल चौकसे की और से मिलने की बात नरेंद्र धुवारे बालाघाट ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की, कलार समाज नागपूर की ओर से पुलिस भरती की तय्यारी करने वाले 30 बच्चों को पोलिस भरती के किताबें दी गयी, तथा कलार समाज का नर्सरी, केजी 1, केजी 2 की स्कूल की स्थापना के बाद बच्चों को स्कूल के किताबें और काॅपी समाज की ओर से निःशुल्क दी जायेंगी ऐसी घोषणा राजेंद्र चौरागडे इन्होंने की. कार्यक्रम में समाज के जिन लोगोंने अच्छे अचिवमेंट प्राप्त किये उन्हे और उनके परिवार का सत्कार किया गया, इस कार्यक्रम में बच्चों ने अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इस कार्यक्रम में 200 के ऊपर समाज के लोग उपस्थित थे, शुरू से लेकर अंत तक सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया.मंच का संचालन राधेश्याम गंगभोज ने किया तो कार्यक्रम में पधारे गए सभी अतिथियों तथा स्थानीय सामाजिक सदस्यो का आभार समिति के अध्यक्ष दिनेश चोरीवार ने किया कार्यक्रम का समापन भोजन के उपरांत हुआ।इस अवसर पर समिति संयोजक रामकृष्णा सोनवाने,सचिव राजेश पिपरेवार, कोषाध्यक्ष विजय चौरीवार, उपाध्यक्ष विनायक दियेवार,सदस्य विश्वेश्वर बिजेवार सामाजिक सदस्यो बाला चौरीवार,तोताराम चौरीवार,भैयालाल दियेवार,फूलचंद सोनवाने, डॉ पिपरेवार सहित अनेक सामाजिक गणमान्यों की उपस्थित में मंदिर भूमिपूजन ओर आयोजन सम्पन्न हुआ।
सुधाकर राऊत, मीडिया प्रभारी, मरठा कलार समाज भोपाल