![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महायुति से भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत माँ मांडोदेवी, नागराधाम में भगवान भोलेनाथ और बाबा भैरोनाथ के चरणों में माथा टेककर व जलाभिषेक, पूजन कर की महायुति प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने पवित्र स्थल नागराधाम में भगवान शिव, बाबा भैरवनाथ से अर्जी लगाई की, उन्हें इस क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करने का जो अवसर बाबा के आशिर्वाद से मिला, उससे और अधिक ऊर्जा के साथ आशीर्वाद प्रदान हो।
इस अवसर पर नागराधाम के परिसर में अनेकों नागरिकजनो ने उपस्थिति दर्ज कराकर विधायक विनोद अग्रवाल को विजयी भवः का आशिर्वाद दिया और बाबा भोले की कृपा से इस बार कमल जरूर खिलेगा ये विश्वास व्यक्त किया चुनावी प्रचार की शुरुआत के दौरान महायुति में भाजपा, राकांपा, शिवसेना एवं अन्य घटक दलों के नेता के साथ नागरा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।