![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भोपाल प्रतिनिधि
श्री क्षत्रिय मरठा कलार समाज एवं श्री गणेश सहस्त्रबाहु सांस्कृतिक जनकल्याण समिति भोपाल की तत्वधान में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी का जन्म उत्सव श्री गणेश सहस्त्रबाहु मंदिर परिसर एकता पूरी अशोका गार्डन भोपाल में बड़े ही हर्ष उल्हास से मनाया गया मंदिर परिसर में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की विग्रह का पूजन अर्चन हवन आरती कर प्रसादी वितरण किया गया और दीपो से स्वस्तिक की आकृति बनाई गई।जिसके बाद पुष्पा नगर पहुंचकर विशाल शोभा यात्रा सम्मिलित हुए और शोभा यात्रा का मरठा कलार समाज की नेतृत्व में अशोका गार्डन स्थित मंच लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर समाज के अनेक सामाजिक,समिति सदस्यो उपस्थित रहकर कार्यक्रम सफल बनाया गया।
सुधाकर राऊत,मीडिया प्रभारी श्री क्षत्रिय मरठा कलार समाज भोपाल