![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हेडलाईन न्यूज/ तिरोडा प्रतिनिधी
रोशनी के त्योहार पर लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है. किसी भी शुभ और प्रसन्नता के अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दी जाती हैं. आज प्रकाश पर्व दिवाली है. कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार दिवाली 1 नवंबर 2024 को मनाई जा रही है. दीपावली के पावन अवसर पर लोग मां लक्ष्मी का पूजन करके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास का त्योहार है. दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. दिवाली का सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत अधिक महत्व होता है. रोशनी के इस त्योहार पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है. साथ ही, सभी लोग अपनों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों आदि को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. दिवाली के महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को शुभकामना संदेश भी दिये जाते हैं.
पुन्ह एक बार विजय रहांगडाले तिरोडा की ओर से समस्त देश वासियो को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये