![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ नई दिल्ली प्रतिनिधि
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचन्द जायसवाल एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं कलवार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार जायसवाल ने एक संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि कटिहार बिहार में 10 नवम्बर 2024 को भगवान कार्तवीर्यार्जुन जी के जयंती के पावन पर्व के शुभ अवसर पर सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार जनवरी सन 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर महासभा का गठन किया जाएगा।
जिसमें प्रमुख रूप से राजस्थान जयपुर से पुरन चन्द झारीवाल, उत्तर प्रदेश गोरखपुर से ध्रुव चन्द जायसवाल, बिहार प्रदेश कटिहार बिहार प्रदेश से राजीव कुमार जायसवाल पच्छिम बंगाल से पंकज जायसवाल, मेघालय से संजीव जायसवाल, आन्ध्र प्रदेश से पवन जायसवाल नोएडा दिल्ली से एन जायसवाल प्रतिनिधित्व करेंगे।उपरोक्त सभी लोगों की स्वीकृति मिलने के बाद घोषणा प्रेसवार्ता के समय कर दिया गया था। कुछ अन्य प्रदेश आसाम प्रदेश से राम बाबू जायसवाल एवं झारखण्ड प्रदेश से रविशंकर जायसवाल भी महासभा से जुड़ेंगे तथा महासभा के गठन में अहम योगदान भी देंगे।
मध्य प्रदेश, गुजरात प्रदेश, महाराष्ट्र प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के स्वजाति बन्धुओं को महासभा से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है उनका योगदान लिया जायेगा। उनके नामों की घोषणा महासभा गठन के समय किया जायेगा। शीघ्र ही छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड के स्वजाति बन्धुओं के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
जनवरी 2025 के अन्तिम हफ्ते मे दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर महासभा का गठन समाज के सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने का प्रयास सभी लोग मिलकर कर रहे हैं। अन्य प्रदेशों के स्वजाति बन्धुओं से सम्पर्क कर रहे उन्हें जोड़ा जा रहा है। बैठक की तिथि आपस में विचार-विमर्श करके सूचनार्थ जारी कर दी जाएगी।