![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया में क्षत्रिय मराठा कलार समाज गोंदिया के तत्वाधान में 25 दिसंबर को राष्ट्रीय महासम्मेलन एवं सत्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में गोंदिया मरठा कलार समाज के अध्यक्ष माननीय विनायक गजघाट के आव्हान पर समाज के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम कि शुरुवात भगवान शहस्त्रबाहू अर्जुन इनकी प्रतिमा को माल्यार्पण करके कि गयी! इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष मुख्य अतिथि गोंदिया के आमदार माननीय श्री विनोदजी अग्रवाल उपस्थित थे । कार्यक्रम अध्यक्ष संजीव बाबा धुवारे, अध्यक्ष मरठा कलार समाज बालाघाट एवं उद्घाटन के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश पालेवार, विशेष अतिथि स्वरूप श्रीमती इति धुवे अध्यक्ष छत्तीसगढ़, राजन सेवईवार अध्यक्ष भोपाल, अनिल पिंपराडे परतवाड़ा, दामोदर दियेवार नागपुर, बेनीप्रसाद डोहरे नागपुर, नोहर डोहरे बालाघाट, राकेश सेवईवार बालाघाट, नरेंद्र धुवारे बालाघाट, पालकचंद सेवईवार, नागपुर, प्रवीण बिजेवार आयईएस अधिकारी रायपुर, श्रीमती मीना धुवारे महिला अध्यक्ष बालाघाट, आशीष बारेवार गोरेगांव, नीलकंठ बिसेन शेजगांव आदि अतिथि उपस्थित थे!
कार्यक्रम में गोंदिया, नागपुर, बालाघाट, भिलाई, बैतूल, अमरावती, अकोला, पुणे, भोपाल, छिंदवाड़ा, भंडारा जिले एवं देश भर से समाज बंधु भगिनि हजारों की संख्याओं में उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना सचिव डॉ वेदप्रकाश चौरागड़े ने, स्टेज संचालन अश्विन डोहरे, राकेश बिसेन, दीक्षा कावड़े ने किया एवं अतिथियों ने समाज हितेषी उद्बोधन दिए।
कार्यक्रम में पधारे गए सभी अतिथियों का स्वागत वंदन गोंदिया मरठा कलार समाज गोंदिया द्वारा किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य समाज के समग्र विकास और एक जुटता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की महत्वपूर्ण उद्देश्य समाज के एकता, आर्थिक राजनीतिक विकास को बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर समाज के सदस्य ने एकजुट होकर समाज के कल्याण के लिए अपने प्रतिबद्धता व्यक्त की इस महासम्मेलन ने समाज के भीतर एकता और समृद्धि के संदेश को फैलाया है। जो आने वाले समय में समाज की समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, के मरठा कलार समाज के अनेक समाज बंधु भगिनियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। समाज अध्यक्ष विनायक गजघाट ने स्माजनके युवाओं युवतियों को आगे चल कर व्यवसाय, उद्योग कर शुरू कर लोगो को रोजगार देकर देश के उन्नति में अपना योगदान देने के लिए आव्हान किया। हर वर्ष २५ दिसंबर को इसी तरह राष्ट्रीय महासम्मेलन में सभी समाज बंधु भगिनियों को एकजुट होकर अपनी एकता का हमेशा परिचय देना है। बाइक रैली, परिचय सम्मेलन, राष्ट्रीय महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद कर बधाई दी है।
कार्यक्रम में विशेष कार्य करने वाले समाज बंधुओं, भगिनियों को समाज रत्न, समाज, विभूषण, समाज भूषण, समाज गौरव पुरस्कार से एवं केजी वन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन, खेल, संगीत, कला, में उत्तीर्ण बच्चों बच्चियों को समाज सम्मान पुरस्कार देकर नवाजा गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विनायक गजघाट, सचिव डॉ वेदप्रकाश चौरागड़े, कोषाध्यक्ष दुर्गेश गंगभोज, उपाध्यक्ष तिलक गंगभोज, श्रीधर राऊत, कमलाकर चौरागडे़, पूजा डाहाके, नंदकिशोर दियेवार, सहकोषाध्यक्ष श्रीरामचंद्र डोहरे, सदस्य सुधीर बिजेवार, संतोष चौरागड़े, धर्मेंद्र डोहरे, धर्मलाल धुवारे, डॉ तिलकचंद धुवारे, नीता धपाड़े, महिला अध्यक्ष धनश्री पालेवार, सचिव रेखा चौरागडे, उपाध्यक्ष सीता दियेवार, ज्योती कावड़े, वंदना पीपलेवार, कोषाध्यक्ष आरती धपाड़े, सहसचिव सीमा डोहरे, सदस्य सुनीता डोहरे, ममता डोहरे, डॉ दीप्ती चौरागड़े,गीता धुवारे, रेखा राऊत, कीर्ति गजघाट, अर्चना चौरीवार, नवयुवक अध्यक्ष रजत धुवारे, उपाध्यक्ष पंकज सोनवाने, सचिन सोनवाने, अनिल सोनवाने, प्रेम धुवारे, प्रवीण बारेवार, दीपक कोल्हे, राकेश डोहरे, शुभम धुवारे, राकेश बिसेन, दिनेश बारेवार, नवयुवती अध्यक्ष अलीशा कावड़े, उपाध्यक्ष भारती कावड़े, तृप्ति पीपलेवार, सचिव साक्षी कावड़े, सलोनी गंगभोज, हिना डोहरे, कोमल बिसेन का सहयोग रहा है।