![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ गोंदिया प्रतिनिधि
बेटा बचाओ अभियान गोंदिया के तहत एक घंटा निशुल्क पौष्टिक आहार और दूध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है स्वस्थ सुंदर शांति प्रिय और सुरक्षित राष्ट्र निर्माण हेतु नशा मुक्त युवा बनाना- ताकि राष्ट्र सेवा,मात्र-पित्र सेवा, गौ माता सेवा की संकल्पना पूरी हो सके जिसके लिए जनजागृति अभियान नव वर्ष ०१/०१/२०२५ को एक घंटा समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 तक निशुल्क पौष्टिक आहार व दूध वितरण कार्यक्रम में आप श्री को अथिति के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है अतः अपनी गरिमा मय उपस्थिति प्रदान करने का कष्ट करें।
निवेदक
रूपाली यादोराव उके
जिव्हा अध्यक्ष
बेटा बचाओ अभियान गोंदिया