![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ नागपुर प्रतिनिधि
MKPL क्रिकेट लीग अखिल भारतीय क्षत्रिय मरठा कलार समाज बहुउद्देशीय महासंघ नागपूर अंतर्गत मरठा कलार प्रीमियम लीग (MKPL) 2024-25 का मरठा कलार क्रिकेट का महाकुंभ 28,29 डिसेंबर 2024 को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे ग्राउंड, मोतीबाग, कडबी चौक, नागपूर* मे होने जा रहा है इस क्रिकेट महाकुंभ मे 16 टीमे जेन्टस की लेडीज की 6 टीम एवम अंडर फिफ्टीन की 4 टीमे पार्टीसिपेट कर रही है.जिसमे गोंदिया, भोरगड, लिंगमारा, आकोलखेड,छींदवाडा, अमरनगर हिंगणा ये टीमे भी पार्टिसिपेट कर रही है!
इंडियन हैडलाइन न्यूड से बात करते हुए MKPL आयोजक समिति के अध्यक्ष महेंद्र डोहरे………………….
ने सभी समाज बंधु से निवेदन किया है कि इस क्रिकेट महाकुंभ मे सहभाग लीजिए एवम अपनी अखिल भारतीय छत्रिय मरठा कलार समाज महासंघ की शोभा बढाईये.