![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ प्रयागराज प्रतिनिधि
प्रयागराज महाकुंभ हादसे के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज सिंह गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे. भगदड़ के बाद सरकार ने अमृत स्नान के दिन किसी भी वीआईपी के आने पर रोक लगा दी है. कुंभ मेला में सभी वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है. न्यायिक आयोग शुक्रवार को कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचेगी.
महाकुंभ मेला में भगदड़ के एक दिन बाद गुरुवार को भी भारी भीड़ पहुंची और करीब दो करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया. कुंभ में अब तक करीब 29 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. वहीं डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की वजहों को जाना. न्यायिक आयोग की टीम भी कल यहां पहुंचेगी. सरकार ने मौनी अमावस्या पर हादसे से सबक लेते हुए अमृत स्नान के दिन वीआईपी मूवमेंट पर रोक लगा दी है. बाहरी वाहन भी कुंभ मेला क्षेत्र में नहीं आ पाएंगे.