![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भंडारा प्रतिनिधि
हिंदी कह रही आज सभी से |
मैं तो हर शहर हर देश में बोली जाऊँगी |
मैं तो हूँ मातृभाषा हिंदी |
हर तरफ अपना परचम लहाराऊँगी |
न रखो तुम कुछ विचार मन में |
मैं तो हूँ खास सबके जीवन में |
मुझसे ही होती सबके बोलने की शुरूवात |
पढ़े लिखे हो या हो कोई अनपढ़,
मुझसे ही कही जाती आसानी से सभी के मन की बात |
मुझसे जुड़े होते सबके खूबसूरत एहसास |
मुझे बोलते हुए न कभी खुदको कमजोर समझना |
एक दिन हिंदी से ही गूंजेगा देश का कोना-कोना |
यह तो अब निश्चित है हिंदी का होगा हर तरफ बोलबाला |
हर भारतीय शान से जब हिंदी ही बोलेगा |
देश के किसी भी कोने में खुद को कभी कम न समझेगा |
मैं तो हर शहर हर देश में बोली जाऊँगी |
मैं तो हूँ मातृभाषा हिंदी |
हर तरफ अपना परचम लहाराऊँगी |
मंजू की लेखनी कह रही सभी से,
आओ हम सब मिलकर हर तरफ हिंदी का परचम लहराएं |
स्वरचित
मंजू अशोक राजाभोज
भंडारा (महाराष्ट्र )