![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भंडारा प्रतिनिधि
भंडारा: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, हजारों की जनसंख्या में कलार समाज गन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
शिवहरे कलार समाज भंडारा का महासम्मेलन बसंत पंचमी के दिन ही मनाया जाता है कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी हमारे विशेष अतिथियों के हाथों होगा दीप प्रज्वलन!
कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद छतरालालजी थानथराटे ने बताया कि बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर 2 फरवरी 2025 रविवार को शिवहरे कलार समाज का 19 वें युवक युवति परिचय सम्मेलन सामूहिक विवाह समारोह उत्सव भंडारा शिवहरे कलार समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है. आयोजित कार्यक्रम का श्रेय संपूर्ण भंडारा कलार समाज निवासी को जाता है कार्यक्रम की शुरुआत अल्पोहार के आनंद के साथ की जाएगी, उसके पश्चात उन सामाजिक उत्थान, भवन निर्माण हेतु सेवा भाव से शिवहरे कलार समाज की सेवा में तकरीबन 42 लाख रुपए की सहयोग राशि दान अर्पित करने वाले समाज बंधुओ और बहनों का विशेष अतिथियों का सम्मान किया जायेगा, इस कार्यक्रम में सिर्फ भंडारा शहर के ही नहीं महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले से लोग आते हैं और महाराष्ट्र के राज्य के बाहर से भी इस कार्यक्रम में आकर अपनी उपस्थित दर्शाते हैं युवक युवति परिचय सम्मेलन कराया जाएगा स्वरूचि भोज के साथ कार्यक्रम समापन की ओर बढ़ेगा! शिवहरे कलार समाज के प्रतिनिधि तुषार कमल पशिने (तुमसर) ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का लोगों से आग्रह किया है!