![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क/ भंडारा प्रतिनिधि
भंडारा प्रतिनिधि/ इंडियन हैडलाइन से बात करते हुए विनोद छत्तरलालजी थानथराटे (अध्यक्ष) ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी उत्सव कलार समाज भंडारा की ओर से रविवार दिनांक २ फरवरी २०२५ को आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का बहुत ही शानदार आयोजन किया गया कार्यक्रम का सुचारू संचालन मनोहर उजवणे तथा सौ.वैशाली नशिने द्वारा किया गया सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ में भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा दीपप्रजवलन किया गया कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि परीनयन जी फुके, आ. नरेंद्र भोंडेकर के हस्ते उद्घाटन किया गया आ. भोंडेकर समाज को 30 लाख रुपए निधि दिलाने का आश्वासन दिया!
और समाज की किताब और कैलेंडर का विमोचन किया गया गर्मा-गर्म चाय नाश्ते एवं दोपहर भोज की मनमोहक व्यवस्था ने उपस्थित सामाजिक सदस्यों को पूरी तरह सम्मोहित कर रखा था। इस आयोजन को सफ़ल बनाने में कार्यकारिणी समिति द्वारा जो कार्य योजना बनाई गई थी वह पूरी तरह सफ़ल रही जिसके लिए कलार समाज भंडारा की कार्यकारिणी समिति के प्रत्येक पदाधिकारी एवं सदस्य को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक धन्यवाद। समाज के अन्य लोगों ने इस आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जो सहयोग दिया उसके लिए उन सभी को साधुवाद…
शिवहरे कलार समाज भंडारा का परिचय सम्मेलन २ फरवरी २०२५ को समाज के बने शिवहरे सेलिब्रेशन लॉन मे आयोजित किया गया था इस संमेलन मे शिवहरे कलार समाज के उपजातीयो के परिचय संमेलन मे शिवहरे समाज के महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यो से महानुभव उपस्थीत रहें साथ ही संस्था के पास 100 से अधिक युवक युवती ने परिचय संमेलन के लिये अपना पंजीकरण कराया था
कार्यक्रम में सर्वश्री:अध्यक्ष अध्यक्ष विनोद जी थांनथराटे, उपाध्यक्ष चंद्रकुमार पशीने, सचिव शैलेंद्र पशिने, सदस्य रमनलाल उजवने, प्रकाश थानथराटे, विनयमोहन पशिने, सुरेश राजाभोज, वीरेंद्र कटाकवार, दिनेश कटकवार, वैशाली नशीने , गीता कटकवार, संजय कटकवार, प्रवीण उजवने, ललित कटकवार, अशोक राजाभोज,गुरुदेव पशिने, विनोद नशीने, लोकेश मोहबंशी, राजा कटकवार, विजय पशिने, नरेंद्र राजाभोज, राजेश पटेल, सुनील पशिने, मनोहर ऊजवने, तुषार कमल पशिने समाज के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता गण बड़ी हजारों संख्या में उपस्थित थे
कार्यक्रम पश्चात समाज को संबोधित करते हुए शिवहरे कलार समाज भंडारा के अध्यक्ष विनोद जी थांनथराटे ने कहा भंडारा जिले के सभी प्रमुख शहरो भंडारा, मोहाडी, पवनी,तुमसर लाखांनदुर, लाखनी, साकोली सभी ग्रामीण क्षेत्र से सदस्य गण, युवा समिति, महिला समिति, और वह सब लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान सहभाग कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिन-रात परिश्रम किया है उन सभी का मै तह दिल से आभार व्यक्त करता हूं!