इंडियन हैडलाइन न्यूज़ से बात करते हुए प्रीतम जायसवाल ने बताया कि जन्मदिन मनाने के तो हजार तरीके हो सकते हैं कोई अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके जन्मदिन मनाता है तो कोई अपने फैमिली के साथ बाहर घूमने जाता है लेकिन सरकारी अस्पताल के मरीजों के साथ के साथ जन्मदिन मनाने का अनुभव और इच्छा हर किसी की नहीं हो सकती लेकिन इसी इच्छा शक्ति के साथ प्रीतम जायसवाल तुमसर ने अपना जन्मदिन मरीज के साथ में मनाया लायंस क्लब तुमसर प्रतिनिधि की ओर से प्रीतम जायसवाल ने अपने जन्मदिन की दिन अन्य दान वितरण किया और तुमसर निवासी सभी से गुजारिश करिए की आप लोग अपना जन्मदिन इन मरीजों के साथ ही मनाएं ताकि उनको दवाई के साथ दुवाई भी कमाई जा सकती है! तुमसर का सरकारी अस्पताल उप जिला रुग्णालय है और यहां पर ग्रामीण क्षेत्र के बड़े तादाद में मरीज पाए जाते हैं लेकिन उन मरीज के साथ-साथ जो रिश्तेदार आते हैं खाने पीने की दिक्कत होने लगती है प्रीतम जायसवाल ने बोला है कि सभी लोग अपने जन्मदिन अगर सरकारी अस्पताल में अन्य दान वितरण करते हुए मनाने का मजा ही कुछ अलग है!