



इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क/ गर्रा/बालाघाट प्रतिनिधि
जिला सर्ववर्गीय कलार समाज गर्रा बालाघाट के तत्वाधान में कलार महासम्मेलन संपन्न. २८फरवरी को ग्राम पंचायत गर्रा परिसर में महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गर्रा के सरपंच वैभव बिसेन, अध्यक्षता युवराज धुवारे, उद्घाटक सुमित चौरे व प्रमुख अतिथि के रूप में जिला सर्ववर्गीय कलार समाज अध्यक्ष राधेलाल दवने, यशवंत पिपलेवार, सोहन दवने, सदनसाव सेवईवार, तेजराम बोरीकर, छ.म. कलार समाज कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पिपलेवार, रानिका धुवारे, देवेन्द्र बारेवार, किशोरीलाल डहरवाल, नोहर डोहरे, चन्द्रकांत पिपलेवार, केवल धुवारे, सूरज दवने, राकेश सेवईवार, इंजी. सुरेश पिपलेवार, कमलेश पिपलेवार, अभिषेक जायसवाल, आशीष गड़पांडे, श्रीति पालेवार, राकेश दवने, रमेश सोनगड़े सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभभगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना कर किया गया।
इस दौरान अतिथियों के हस्ते समाज के वरिष्ठजनों व मेघावी छात्र-छात्राओं सहित सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के बनने वाले भवन के लिये भी उपस्थित समाज के दान दाताओं द्वारा सहयोग राशि देने की घोषणा की गई। इस दौरान अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुये सभी सामाजिक बंधुओं से समाज के मजबूती प्रदान करने एकजुटता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का मंच संचालन नरेन्द्र धुवारे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षत्रिय मराठा कलार समाज के धनंजय देशमुख, ब्रजलाल केकती, प्रकाश बोरीकर, महेश डोढरे, किशोर सोनेकर, बेनीराम बावनथड़े, दयाराम बाजनघाटे, देवेन्द्र बारेवार, उषा धुवारे, शानू राय, प्रीति सोनेकर सफल आयोजन में आयोजन समिति अध्यक्ष महेश केकतीकर, राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र धुवारे, कार्यक्रम संयोजक दीपक तेलासे, सुखदेव बिजेवार, रोहित केकतीकर, प्रमोद सेवईवार, दिलीप बिजेवार, चिंतामन तेलासे, संजय तेलासे, शिव नगरगड़े, राकेश डहरवाल, शेखर सोनगड़े, लिखीराम धुवारे, राहुल बोरीकर, महेन्द्र सोनेकर, नंदकिशोर बावनथड़े सहित अन्य का मौजूद रहे!