



इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ नेटवर्क गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया : डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के 134वी जयंती पर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से समस्त कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. आंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक अग्रवाल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ऐस महामानव थे, जिनके नाम में अपार ऊर्जा समाई हुई थी. आज भी जितनी बार उनके नाम का जयघोष होता है, कार्यकर्ताओं एवं अनुयायियों में अद्भुत प्रेरणा का संचार होने लगता है. डॉ. आंबेडकर ने देश व समाज की सीमाओं को तोड़कर पूरी मानवजाति के उत्थान के लिए प्रयास किए. जयंती दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या मे उपस्थित जनसैलाब ने देश के संविधान के रचियता!
डॉ. आंबेडकर विधायक गोपालदास अग्रवाल.
की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन किया. इस अवसर पर प्रमुख रुप से सी.ए. विनोद जैन, पन्नालाल सहारे, अशोक चौधरी, महबूब अली, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक मोहंती, संदीप रहांगडाले, राजू खंडेलवाल, नरेंद्र चांदवानी, हरिराम मोटवानी खलील पठान, अपूर्व अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में नागरीकगण उपस्थित थे.