
गोंदिया: गोंदिया नगर परिषद चुनावों की हवा गर्म होने के साथ-साथ अब कार्यकर्ताओं में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस से अधिकृत उम्मीदवार बनने की होड़ लगी है। इसी क्रम में आज (ता. ०८) को प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष तथा गोंदिया जिला प्रभारी माजी आमदार अशोकजी धवड़, पुर्व विधायक गोपालदासजी अग्रवाल, जिला कॉग्रेस अध्यक्ष माजी आमदार दिलीपभाऊ बन्सोड, शहर काँग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला बैंक संचालक प्रफुलजी अग्रवाल, अशोक (गप्पु) गुप्ता, जिला महिला कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष वंदना काळे, माजी जिला परिषद अध्यक्ष उषाताई मेढे, जिला बैंक संचालक गंगाधर परशुरामकर, जहिरभाई अहमद, सुरेश चौरागड़े, जिला कॉंग्रेस अल्प संख्यक सेल अध्यक्ष जमीलभाई पठान एवंम पार्टी के सभी वरिष्ठो ने इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए।
इस अवसर पर प्रभाग क्रं. २१ (मालवीय वॉर्ड, बाजपाई चौक परिसर) की जुझारु कार्यकर्ता तथा पुर्व नगराध्यक्षा आशाताई पाटील, सिंधु सुरेशजी पिपलेवार, सायली वाघमारे एवंम शोभाताई उके ने कॉग्रेस पक्ष में प्रवेश लिया तथा साक्षात्कार में भी भाग लिया।
प्रमुख रुप से जिला कॉग्रेस अध्यक्ष एवंम माजी आमदार दिलीपभाऊ बन्सोड, शहर काँग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, विजयजी बहेकार, अमरजी वऱ्हाड़े, जितेशजी राणे, पुर्व जिला कॉग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम (बाबा) कटरे, पुर्व जिला बैंक संचालक उपाध्यक्ष राधेलालजी पटले, शहर काँग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव मनोजजी पटनायक, पिन्टु माने, हरिश तुळसकर, श्रीकांत चांदोरकर, डॉ. तेजराम येडे, चेतनाताई पराते, सोनुभाई नरुभाई हालानी, रुपालीताई उके, राकेश ठाकुर, क्रांती जायसवाल, शकीलभाई मन्सुरी, जगदिश येरोला, लक्ष्मीनारायण दुबे, वाय.टी. कटरे, यादनलाल बनोटे आदि उपस्थित थे।
१० वर्षों बाद हो रहे नगर परिषद चुनावों को लेकर कॉग्रेस कार्यकर्ताओं एवंम कॉग्रेस पार्टी के टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों में उत्साह देखा जा रहा है, यह विशेष उल्लेखनीय है।





Total Users : 879191
Total views : 6482614