
झांसी प्रतिनिधि: श्री 1008 श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम मंदिर ट्रस्ट बुंदेलखंड झांसी एवं राय परिवार हंसारी, झांसी के तत्वाधान में कलचुरी कलार समाज झांसी एवं भूतपूर्व सैनिकों के संगठन के द्वारा 06 दिसंबर 2025 को सर्वजातीय गरीब परिवारों की 55 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन ‘हंसारी’ में संपन्न होगा। इस अवसर पर अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के संयोजक श्री नितेंद्र रघुवीर राय फौजी ने बताया एवं सभी नगरवासियों से सादर अनुरोध करते हैं, इस पुनीत पावन, धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता करके, कार्यक्रम को सफल बनाए।
सर्वप्रथम शनिवार 29 नवंबर 2025 को सुबह श्री गणेश पूजन के उपरांत, 11:30 बजे, श्रीशंकर जी का मंदिर, राय कंपाउंड हंसारी से कलशयात्रा प्रारंभ होकर, नगर भ्रमण करते सारंध्रनगर एवं हनुमान मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी।
तत्पश्चात उसी दिवस शनिवार 29 नवंबर 2025 से 05 दिसंबर 2025 तक, श्रीभागवत कथावाचक प० श्री जितेंद्र भारद्वाज जी महाराज (मुरैना) द्वारा श्रीभागवतकथा का श्रवण करवाया जाएगा।
शनिवार 06दिसंबर 2025 को 55 सर्वसमाज की कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा जिसमें सभी कन्याओं को यथायोग्य दान, गृहस्थी के सामान सहित पंच आभूषण देकर विदाई की जाएगी। इस अवसर पर, विशाल भंडारा कार्यक्रम भी चलता रहेगा।
पत्रकारवार्ता के अवसर पर महामंत्री एवं साहित्यकार श्री निहालचंद शिवहरे, राष्ट्रीय कार्य० अध्यक्ष एवं मीडिया सेल प्रभारी विष्णु शिवहरे एड०, नरेंद्र कुमार राय, अमित राय, पुष्पेंद्र राय, सुरेश साहू, यू. एन. पचौरी, कृष्णकांत राय, प्रशांत राय, नरेश राय, धर्मेंद्र राय, संतोष राय (प्रधान), कृष्णकुमार राय, वासुदेव विश्वकर्मा, अरविंद राय, सुरेश साहू, गोविंद नारायण यादव, जवाहर यादव, बॉबी यादव, आर.एस. सेंगर, मोनू राय, पुष्पराज राय, शिवशंकर राय, रवि राय, दिनेश पाल, बादाम पाल उपस्थित रहे।
अंत में सभी पत्रकार बंधुओं के प्रति… विष्णु शिवहरे राष्ट्रीय कार्य० अध्यक्ष एवं मीडिया सेल प्रभारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया




Total Users : 880152
Total views : 6484222