
राष्ट्रीय कल्चुरी एकता महासंघ की बैठक सूनियोजित भव्यता के साथ संपन्न हुई जिसके मुख्य आयोजक वरिष्ठ एडवोकेट टी. एन .जायसवाल व उनकी टीम का अथक प्रयास व समर्पण स्वतःही झलकता था ।इसमें देश के कोने कोने से स्वजातीय बंधुओं ने भारी तादाद में भाग लिया जिसमें मुख्यतः राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती डॉक्टर अर्चना जायसवाल इंदौर ,कैलाशी शिव चरण हाड़ा राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष एवं भामाशाह जयपुर ,मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश राय सीहोर ,कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय व अनेक विशिष्ट अतिथियों के साथ देश के विभिन्न कोनों से महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।सहस्त्रबाहु मंदिर निर्माण करता भामाशाह श्री जय प्रकाश जायसवाल संगम तट पर ,माँ गंगा की भव्य आरती अरैल घाट पर स्वजातीय बंधु जीतेन्द्र जायसवाल व सभी बन्धुओं का जिन्होंने सामूहिक विवाह हेतु अपना योगदान दिया उन सभी का आभार।




Total Users : 880152
Total views : 6484222