
भंडारा: लायंस क्लब भंडारा सेंट्रल द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन विविध स्कूलो में दि.१४ नवम्बर २०२५ को बाल दिवस के अवसर पर किया गया एकता में शक्ति है!(Together As One) (जब लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो वे अधिक मजबूत और प्रभावी होते हैंl) इस विषयपर चित्रकारी स्पर्धा का आयोजन किया गया था। १.नानाजी जोशी हायस्कूल, शहापूर. २.जेसीस कॉन्व्हेन्ट,भंडारा ३. लॉर्ड्स पब्लिक स्कूल,मेंढा रोड,भंडारा. ४. द रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल, मेंढा रोड,भंडारा ५. स्कूल ऑफ स्कॉलर, खात रोड भंडारा. इन सभी स्कूलोमें हुए इस आयोजन में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने चित्रकारी से सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर लायंस क्लब भंडारा सेंट्रल के अध्यक्ष लायन पंकजकुमार राजाभोज, सचिव लायन जयेश वनेरकर , पीस पोस्टर को ऑर्डिनेटर तथा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ऑफिसर (मार्केटिंग) लायन कुमार नशीने , डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ऑफिसर (सर्विस) लायन विनोद भोंगाडे एवम् उपरोक्त स्कुलोंके अध्यापक गण उपस्थित थे। सभी स्कूलोके प्रिन्सिपॉल, ड्रॉइंग टीचर्स तथा प्रथम , द्वितीय, व तृतीय पुरस्कार पाने वाले बच्चों को लायंस क्लब भंडारा सेन्ट्रल की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। उपरोक्त स्कूल से प्राप्त रिजल्ट झोन चेअरपर्सन को सोप दिया गया है!





Total Users : 880152
Total views : 6484222