
श्री शिर्डी धाम महाराष्ट्र में हुए राष्ट्रीय पंचम अधिवेशन में, भारतीय कलचूरी जायसवाल संवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रथम नगरआगमन के पश्चात श्री वीरेन्द्र कुमार राय एड० जी का झांसी में विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा सम्मान समारोह का दौर चल रहा है, इसी श्रृंखला में, झांसी गुरुवार दिनांक 19/12/2025 को, सम्मान समारोह के आयोजक श्री मधुकर निरंजन ‘पिंटू’ जी, श्री राजकुमार राय जी, श्री सतीश राय जी त्रिमूर्ति द्वारा 51 किलो फूलों की माला चांदी का मुकुट, पहनाकर एवं चांदी जड़ित श्रीफल एवं क्षत्रिय स्मृति चिन्ह तलवार भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर त्रिमूर्ति बंधुओं का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सजातीय बंधु श्री रामस्वरूप राय, श्रीराम राय, श्री निहालचंद शिवहरे, श्री लक्ष्मी नारायण शिवहरे, अखिल भारतीय जायसवाल सर्व० महासभा के राष्ट्रीय कार्य० अध्यक्ष श्री विष्णु शिवहरे एड०, झांसी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद शिवहरे एडवोकेट, अतुल गुप्ता एड०, झांसी अधिवक्ता संघ कोषाध्यक्ष विनय शिवहरे एड०, नितिन शिवहरे, जगमोहन महाजन, शालिग्राम राय, गिरजेश राय, नितेंद्र राय फौजी, जितेंद्र राय फौजी, राजेश राय, मनोज राय, बबलू महाजन, मुकेश राय (पूर्व सभासद), डी एन शिवहरे, जीतू शिवहरे, प्रेमचंद राय, कैलाश राय, अनिल जायसवाल प्रदीप जायसवाल, विशाल राय, भरत राय, उमाशंकर राय, बृजेन्द्र राय, अमित राय (पार्षद), सुरेंद्र राय (पूर्व पार्षद), अंकित राय (पूर्व सभासद), बी डी राय, महेश राय, विकास राय, आशीष राय, आकाश राय, प्रमोद राय, रामेश्वर राय, अजीत राय, देवेंद्र राय, संतोष राय, गिरजाशंकर राय, संजीव जायसवाल, दिनेश शिवहरे, पवन शिवहरे, मदनचंद राय, धर्मेंद्र राय (रानीपुर), रामबाबू राय, सक्षम राय, युवराज राय, के के गुप्ता, गिरीश प्रेमानी, अनिल बड़ौनिया, संकल्प अग्रवाल, विनोद निरंजन, डॉ वी के निरंजन, यशदीप निरंजन ऋषि, सरदार पटेल युवा आर्मी संगठन, अचल स्वामी, प्रणीत तिवारी, मातृशक्ति के रूप में श्रीमती मीरा राय, वर्षा राय, सुमन राय, सपना राय, डॉ केश गुप्ता, सुधा राय, सविता राय, श्वेता राय, रजनी राय, मीरा निरंजन, अंजू गुप्ता, रेखा राय, डॉ संगीता राय, विनीत राय, नीतू शिवहरे, अनीता तिवारी, ममता शिवहरे, सुलेखा जायसवाल, नीतू जायसवाल, नगर के विभिन्न समाज के संगठनों के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अंत में आभार, संयुक्त रूप से सतीश राय, राजकुमार राय एवं मधुकर निरंजन ने व्यक्त किया। संचालन रामेश्वर राय एड० ने किया।
(झांसी इंडियन हेडलाइंस के लिए डिप्टी एडिटर विष्णु शिवहरे एडवोकेट राष्ट्रीय मीडिया सेल प्रभारी की रिपोर्ट)






Total Users : 880445
Total views : 6484691