
हैहयवंशी कलचुरी समाज की आन,बान,शान उत्कृष्ट वरिष्ठ समाजसेवी निःस्वार्थ भाव के महान दानदाता आदरणीय शिवचरण हाड़ा निवासी जयपुर राजस्थान जी (पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर) ने प्रयागराज के सामूहिक विवाह जायसवाल समाज के भव्य कार्यक्रम 3 दिसंबर 2025 मे सभी 9 विवाहित दुल्हन को 9 चांदी का पायल के लिए लगभग 30000 रुपया श्री टी एन जायसवाल जी को देने की घोषणा किया।
श्री जीतेन्द्र जायसवाल द्वारा संचालित गंगा आरती सेवा समिति प्रयागराज को 21000 रुपया दान देने की घोषणा किया।
प्रयागराज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे इसके पूर्व भी 25 चांदी का पायल 25 दुल्हन के लिए एवं अन्य धनराशि कई वर्ष आप दे चुके हैं। पिपरिया मध्य प्रदेश धर्म शाला के लिए आप ने एक लाख रुपया का दान दिया। पुष्कर राजस्थान मे धर्मशाला के लिए आपने 3 लाख एक्यावन हजार रुपया दान दिया। भगवान सहस्रबाहु अर्जुन भवन जयपुर मे लिफ्ट निर्माण के लिए 7 लाख रूपये एवं एक कमरा निर्मण के लिए 2 लाख पचास हजार रुपया का दान दिया।
जयपुर मे भगवान सहस्रबाहु मंदिर निर्माण का सभी व्यय लाखों रुपया का दान आप ने दिया।
जयपुर मे कन्या छात्रावास एवं कोम्युनिटी सेंटर के लिए 3 लाख एक्यावन हजार रुपया आपने दान किया।
कलकत्ता मे समाज भवन के एक कमरे के निर्माण के लिए 2 लाख 51000 रुपया आपने दान किया।
ऐसे बहुत सारे दान का विवरण आदरणीय शिवचरण हाड़ा जी द्वारा किया गया कि जिनका विवरण अगर लिखा जाए तो बहुत लम्बा हो जाएगा। आप जैसे महान व्यक्तित्व के धनी, भामाशाह,दानदाता को मेरा सादर प्रणाम साहित्य समाज का दर्पण होता है हम साहित्यकारों का कर्तव्य है समाज मे दानदाताओं को आपके सम्मुख उजागर करना एवं समाज के घोटालेबाजों के विरुद्ध लेखनी चलाना। माँ शारदे की कृपा से मै राष्ट्र के लिए, समाज के लिए अपनी लेखनी चलाता हूँ। ऐसे दानदाताओं के रुपयों का अगर कोई भी व्यक्ति अपने समाज मे घोटाला करता है या दान किए रुपयों का दुरूपयोग करता है तो मेरी लेखनी उसके विरुद्ध भी चलेगी और सोशल मिडिया एवं सभी वाट्सअप ग्रुपों मे प्रेषित की जाएगी।
अतः आप सब से विनम्र निवेदन है कि समाज के लिए आयोजित कार्यक्रम, धर्मशाला, मंदिर,अन्य भवन निर्माण मे दान दें पुण्य लाभ अर्जित कर अपने जीवन को सफल बनाएं। दान लेने वाले सज्जन य संस्था दान किए धनराशि को पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ समाज के सम्मुख प्रस्तुत करें। गुरुदेव एवं महादेव की कृपा बनी रहे।




Total Users : 880152
Total views : 6484222