![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
तुमसर/ तुषार कमल पशिने
लाखांदुर (भंडारा). पवनी-लाखांदुर मार्ग पर शिवमंदिर के पास चुलबंद नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करनेवाला युवक जख्मी हो गया है। घायल युवक का नाम ग्राम खैरी/पट निवासी राहुल एकनाथ वकेकार(29) बताया गया है। उसके कमर में गंभीर चोट आई हैं। मामला मंगलवार, 4 जुलाई सुबह 11.30 बजे का है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल यह आम तोड़ने के सीजन पर बाहर जिले में काम करने के लिए गया था। दो से तीन दिन पहले ही वह गांव में वापिस लौटा है। मंगलवार सुबह 8 बजे वह लाखांदुर आया था। इस बीच पवनी-लाखांदुर मार्ग पर शिव मंदिर के पास चुलबंद नदी के पुल पर से नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। इसमें वह घायल हो गया। घटना ध्यान में आते ही तीन लोगों ने नदी तट में उतरकर उसे बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही लाखांदुर पुलिस निरीक्षक रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संदीपकुमार ताराम, उपनिरीक्षक मांदाले ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया तथा युवक को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया। फिलहाल युवक ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बचाने वाले भी बचे बाल-बाल युवक राहुल वकेकार ने जब नदी में छलांग लगायी थी, तभी उसे बचाने के लिए ग्राम खैरी/पट निवासी हिवराज ठाकरे, आसोला के उपसरपंच मुनिंद्र तिरपुडे, ग्रापं सदस्य ईश्वर बावनकुले यह तीनों पानी में उतरे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने से वे भी पानी में डूबने लगे। इनमें से ईश्वर बावनकुले को तैरना आने से सभी नदी में डूबने से बाल-बाल बच गए।