![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया शहर के उड़ान पुल पर 10 जुलाई की दोपहर हुई 2 दुपहिया के आमने-सामने की भिड़ंत में दूसरे घायल खातिया निवासी अमित रहिले की नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 2 हो गई है.
गोंदिया शहर के उड़ान पुल पर 10 जुलाई की दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें एक घायल कन्हारटोला पिंडकेपार निवासी सचिन बघेले की गोंदिया के शासकीय अस्पताल में मौत हो गई थी. वहीं दूसरे घायल खातिया निवासी अमित रहिले की स्थिति गंभीर होने से उसे आगे के उपचार के लिए नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था. जिसकी उपचार के दौरान 11 जुलाई की दोपहर मौत हो गई. जिससे इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 2 हो गई तथा अन्य दो घायलों का इलाज गोंदिया के शासकीय जिला अस्पताल में चल रहा है.