![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
गोंदिया: शासन से अधिकाधिक आर्थिक सहायता मंजुरी का दिया आश्वासन
दि.30/07/2023:- गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुंडीपार खुर्द के चि.गंगाधर भिवाजी भरणेए वंम चि. आर्यन शालीकराम सहारे की ग्राम के समीप नदी में डुबने से दुःखद मृत्यु हो गई थी। इस दुःखद अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने मुंडीपार खुर्द पहुॅंचकर दोनों आपदाग्रस्त परिवारों के निवास पर भेंट देकर परिवारों को सांत्वना दी। इस मध में शासन से अधिकाधिक आर्थिक सहायता दिलाने का भी
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आपदाग्रस्त परिवारों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, स्थानीक जिप सदस्य लक्ष्मीबाई तरोणे, पस सदस्य तोमेश्वरीबाई शेरबहादुर कटरे, पुर्व उपसरपंच विठ्ठलराव करंडे,
ग्राप सदस्य प्रदीप परिहार, तुलसीराम शहारे, सतीश ठावु!र, मुलचंद ठाकुर, शालिकराम शहारे, गंगारामजी
शहारे, हसनलाल शहारे, ज्ञानीराम शहारे, श्याकरामजी शहारे, भिवाजी भरने, देवाजी भरने, रेवाजी भरने,
हीराजी भरने, हंसराज भरने, तुलसीराम भरने, तुकाराम भरने, राजवु!मार राउत, मुन्ना नारनवरे, गोमजी, मनोहर ठाकुर, सेवराम सोनवाने, सुनिल करंडे, आकाश कटरे, महेन्द्र कटरे, मौकलाल गौतम, ग्राप सदस्य भगत, ओमप्रकाश ठाकुर, लक्ष्मण करंडे, शोभेलाल कोडापे सहित अन्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष 2022 में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भदु्रटोला कारंजाद्ध के! 10 वर्षीय चि.पवन विजय गाते एवंम 8 वर्षीय चि. वंश उपराडे की भी समीप तालाब में डुबने से दुःखद मृत्यु हो गई थी। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से दोनों आपदाग्रस्त परिवारों को शासन से आर्थिक सहायता
प्राप्त हुई थी।