![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बालाघाट जिला प्रतिनिधी/ धनेन्द्र सोनगडे
(तिरोड़ी से आ रही बड़ी खबर) 1 तारीख की सुबह के 7:30 के बीच कटंगी की ओर से आ रही माइल की स्कूल बस के पीछे की और से आ रहा बाइक सवार मांइल की स्कूल बस को ओवरटेक कर आगे निकलने के कोशिश में अनियंत्रित होकर बस के पिछले चक्के मैं आ गया जिससे दोपहिया बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई!
जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना तिरोड़ी को दी गई वही तिरोड़ी पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कर मृतक के शव को पीएम के लिए कटंगी शासकीय अस्पताल रवाना किया मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शैलेश पिता बाबूलाल गौतम ग्राम बोथवा निवासी बताया जा रहा जोकि खेती के कार्य के लिए लेबर को लेने के लिए तिरोड़ी आया था! तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की खबर!